Westernization of Indian culture and Youth(भारतीय संस्कृति और युवाओं का पश्चिमीकरण)…

भारतीय संस्कृति और युवाओं का पश्चिमीकरण
मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंगलिश्तानी,
सर पे लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी।
ये पतलून इंगलिश्तानी ही क्यों?
कभी तो आपके दिमाग में सवाल आया होगा…..!
हाल फिलहाल से ही नहीं, बल्कि सदियों से हम अपनी संस्कृति से मोल तोल करते आ रहें है।
आज अगर हम ये कहें की “हम आधे से अधिक तो पश्चिमी सभ्यता के गुलाम हो चुके हैं”, तो गलत नहीं होगा।
आज हम अपनी दिनचर्या से लेकर पहनावा तक का भी पश्चिमी सभ्यता से नक़ल करते हैं।
यहां तक कि हम चड्डी भी वहीं का नक़ल कर के पहनते हैं।
लेकिन इस नकल करने के पीछे मूल कारण क्या है?
इसका जवाब खोजने निकलेंगे तो इतिहास को थोड़ा टटोलना पड़ेगा।
16वी सताब्दी में जब हम मुगलों के गुलाम थे तभी से हमारी संस्कृति पर आंच आना शुरू हो गया था।
अंग्रेजों की 200 वर्षों की गुलामी हम सब को उनकी संस्कृतियों को मानने के लिए हमे मजबूर कर दिया था। और आज, कहीं न कहीं हम उसकी परछाईं समाज में देख सकते हैं।
अब यहां पर ये सवाल हो सकता है की आखिर अब तो हम अंग्रेजों से आज़ाद हो चुके हैं फिर भी हम उसके कल्चर के क्यों फॉलो करते हैं?
इसका बहुत सरल सा जवाब है की जब सारी दुनिया नए नए तरकीबों का अविष्कार कर रही थी , जब औद्योगिकरण का विस्तार हो रहा था तब हम गुलाम थे और जो स्वतंत्र थे वो नए नए प्रयोग करते थे, और अच्छे प्रयोगों का अनुशरण करते थे।
हम जब आजाद हुए तब तक मूल जरूरतों वाले ज्यादातर प्रयोग हो चुके थे और उस वक्त हम तुरंत आज़ाद हुए थे तो ज्यादा इस स्थिति में भी नहीं थे की हम कोई बड़ा प्रयोग कर सकें, और इसलिए हम उन्हीं के रिवाजों में ढलते गए और यही एकमात्र आसान रास्ता भी शायद था।
आज हमें अपनी संस्कृति, सभ्यता को बचाना है तो हमे अपने मूल्यों पर काम करना होगा, शिक्षा के अस्तर को बढ़ाना होगा, अपने संस्कृति को बचाने के लिए काम कर रहे लोगों को सम्मान देना होगा, फिर हम निश्चित ही अपने संस्कृति को आईने के तौर पर दुनिया को दिखा सकते हैं।
धन्यवाद….(भारतीय संस्कृति और युवाओं का पश्चिमीकरण)
READ MORE
- महात्मा गांधी के प्रयोगों में लियो टॉलस्टॉय की भूमिका
- जॉन एलिया(JOHN ELIA): मेरे कमरे का क्या बयां करू, यहाँ खून थूका गया है शरारत में
- प्राथमिक चिकित्सा(First Aid) क्या है?
- हार्ट अटैक क्यों आता है? इससे बचने के क्या उपाय हो सकते हैं? यहां जानें सबकुछ
- पोस्टल बैलेट या डाक मत पत्र क्या होता है कौन करता है इसका प्रयोग?
- HOCKEY RULES AND REGULATIONS
- Milkha Singh: The Story of India’s Greatest Track and Field Athlete
- Kitty O’Neil: The Woman Who Broke Records and Stereotypes
- From Wrestler to Actor: The Multifaceted Career of Dara Singh
- World Poetry Day: Celebrating the Power of Words
- Radio का इतिहास और विकास यात्रा
- Media sodh(मीडिया शोध)
- संपादन का अर्थ, उद्देश्य, महत्व और संपादन में पुनर्लेखन
- टेलीविजन स्टूडियो की संरचना और समाचार कक्ष की संरचना
- Major Dhyan Chand: The Magician of Indian Hockey
You must log in to post a comment.