मुख्य बातें
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख 15 जून से शुरू होगी।
- तीस जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
- नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 2 जुलाई होगी।
राष्ट्रपति चुनाव 2022(INDIAN PRESIDENT ELECTION) के लिए तारीखों का एलान हो गया है। 18 जुलाई को मतदान होगा और जरूरी हुआ तो 21 जुलाई को मतगणना की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने गुरूवार को इसका एलान किया। राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना 15 जून को जारी होगी, नामांकन की अंतिम तारीख 29 जून है जबकि 2 जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। निर्वाचन आयोग के चीफ इलेक्शन कमीशन राजीव कुमार ने कहा कि नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह 25 जुलाई को होगा। राष्ट्रपति चुनाव के नॉमिनेशन के लिए 50 प्रस्तावक जरूरी होंगे। और इसी के साथ वोट देने के लिए सिर्फ आयोग द्वारा दिए गये पेन का ही इस्तेमाल करना होगा।
नामांकन की अंतिम तारीख | 29 जून 2022 |
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख | 02 जुलाई 2022 |
मतदान की तारीख | 18 जुलाई 2022 |
मतगणना | 21 जुलाई 2022 |
APNARAN.COM |
राष्ट्रपति का यह चुनाव सरकार चला रहे एनडीए गठबंधन, विपक्ष में बैठे यूपीए गठबंधन और अन्य विपक्षी दलों के 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बनने वाले सियासी समीकरणों को भी साफ करेगा।
कैसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव?
भारत के राष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधायकों के द्वारा किया जाता है। हर सांसद के वोट की वैल्यू 700 है जबकि विधायकों के वोटों की वैल्यू हर राज्य में अलग-अलग होती है। निर्वाचन आयोग ने बताया कि राष्ट्रपति के चुनाव में 776 सांसद और 4033 विधायक मतदान करेंगे। इस तरह इस चुनाव में कुल 4,809 मतदाता हैं। आयोग ने बताया कि सांसदों के वोट की कुल वैल्यू 5,43,200 है जबकि विधायकों के वोट की वैल्यू 5,43,231 है और यह कुल मिलाकर 10,86,431 होती है।
राष्ट्रपति चुनाव 2022(INDIAN PRESIDENT ELECTION) से जुड़ी मुख्य बातें
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद, विधानसभाओं के परिसर में होगा मतदान, राज्यसभा के महासचिव निर्वाचन अधिकारी होंगे।
- मतदाताओं की कुल संख्या 4,809 होगी, जिसमें 776 सांसद और 4,033 विधायक शामिल हैं।
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए किसी भी राजनीतिक दल को व्हिप जारी करने की अनुमति नहीं होगी।
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान और मतगणना के दौरान कोविड से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख 15 जून से शुरू होगी तथा इसके लिये अंतिम तिथि 29 जून होगी।
- तीस जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी, नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि दो जुलाई होगी।
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को, मतगणना 21 जुलाई को होगी।
कुछ नियम
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और अगले राष्ट्रपति का चुनाव इससे पहले ही होना है। राष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों के चुनावी कॉलेज के सदस्यों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी समेत सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है।
चुनावी कॉलेज में राज्यसभा या लोकसभा या विधानसभाओं के नामांकित सदस्य मतदान के योग्य नहीं होते हैं और वे चुनाव में भाग नहीं लेते हैं। इसी तरह विधान परिषदों के नामित सदस्य भी राष्ट्रपति चुनाव में मतदाताओं के तौर पर शामिल नहीं होते हैं। 2017 में राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को हुआ था और मतगणना 20 जुलाई को हुई थी।
MORE…
- प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात का 89वां एपिसोड, स्टार्टअप की दुनिया को न्यू इंडिया का रिफ्लेक्शन बताया
- सशक्त लोकतंत्र में कमजोर विपक्ष- ‘द डिक्लाइन ऑफ़ कांग्रेस’
- छत्रपति शिवाजी का पत्र
- Happy Navaratri:- देवी माता के नौं रूपों की सम्पूर्ण जानकारी