USB C TYPE CABLE RULE In INDIA
India-makes-usb-c-charging-port-mandatory-for-mobiles-deadline December 2024

केंद्र सरकार मोबाइल और वियरेबल इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस के लिए दो कामन चार्जिंग पोर्ट लाने की योजना बना रही है। उपभोक्ता मामलों के अधिकारी रोहित कुमार सिंह के मुताबिक, भारतीय मानक ब्यूरो ने USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और चार्जर बनाने के लिए क्वालिटी स्टैंडर्ड जारी किए है, इसका प्रयोग स्मार्ट फ़ोन, टैबलेट व मोबाइल फ़ोन के लिए किया जाएगा।

मुद्धा क्या है-

केंद्र सरकार ने ई-कचरा कम करने को लेकर यह फ़ैसला लिया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इंडस्ट्री के हितधारकों से इस मसले पर सलाह मशवरा भी किया है। इसके बाद इस तहर के सभी फ़ोन के लिए एक ही तरह के यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट को प्रयोग करने को कहा गया है।

कब हो सकता है यह नियम लागू?

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने दावा किया कि स्मार्ट फ़ोन, टैबलेट और लैपटाप के चार्जिंग पोर्ट के रूप में यूएसबी टाइप-सी अपनाने को लेकर लगभग कंपनियां सहमत हो गई है केंद्र सरकार इसे 2024 तक लागू करने की योजना बना रही है।

वही आईआईटी कानपुर में घड़ी जैसे वियरेबल इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस के लिए सिंगल चार्जिंग पोर्ट पर स्टडी की जा रही है। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि इसे लेकर रिपोर्ट मिलने के बाद इंडस्ट्री के हितधारकों के साथ इस मुद्धे पर चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा।

बता दें की इस नए नियम के तहत उपभोक्ताओं को अब हर बार नई डिवाइस ख़रीदने पर अलग चार्जर की ज़रूरत नहीं पड़ेगा। ऐसा इसलिए कि वे छोटे और माध्यम साइज़ के पोर्टेबल इलेक्ट्रानिक उपकरणों की पूरी कैटगरी के लिए एक ही चार्जर का उपयोग करने में सक्षम हो सकेंगे। सभी नए मोबाइल फ़ोन, टैबलेट, डिजिटल कैमरा, हेडफ़ोन और हेडसेट और लैपटाप जो एक वायर्ड केबल से रिचार्जेबल होते हैं। ये 100 वाट तक की पावर डिलेवरी के साथ काम करते है। जिन्हें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जर के साथ कार्य में लिया जाएगा।

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने देश में सिर्फ़ दो तरह के चार्जिंग पोर्ट को ज़रूरी करने के बारे में कहा, ‘हमें यूरोपीय यूनियन की 2024 समय सीमा का पालन करना है। इसकी वजह यह है कि मोबाइल और इलेक्ट्रानिक्स मैन्यूफैक्चरस की सप्लाई चेन ग्लोबल होती है। वे सिर्फ़ भारत में ही अपने उत्पाद नहीं बेचते है। सभी हितधारकों के साथ 16 नवंबर को हुईं बैठक में इस पर सहमति बनी थी की एक सामान चार्जिंग पोर्ट को चरण बद्ध तरीक़े से लागू किया जाए।’

यूरोपीय सांसद ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें कहा गया है कि 2024 के अंत तक आईफ़ोन एयर पाड्स सहित सभी उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स अपने मानक चार्जिंग पोर्ट के रूप में यूएसबी टाइप-सी का इस्तेमाल करेंगे।

This post is written by Anand Sharma….

READ MORE

By Admin

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.