10 Essential Tips to Prevent and Treat Eye Flu10 Essential Tips to Prevent and Treat Eye Flu

EYE FLU.…. कंजंक्टिवाइटिस(Conjunctivitis) आंखों की एक बीमारी है, जिसे आंख आना या पिंक आई भी कहते हैं। कंजंक्टिवाइटिस होने पर आंखें लाल होने के साथ ही उसमें सूजन भी आ जाती है। जानें, आंखों की इस बीमारी के कारण, लक्षण, निदान, उपचार के बारे में विस्तार से यहां…

EYE FLU क्या है

  • आई फ्लू यानी कंजंक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) एक तरह का संक्रमण है, जो आंखों में कंजंक्टिवा की सूजन की वजह से होता है.
  • कंजंक्टिवा क्लियर लेयर है, जो आंखों के सफेद हिस्से और पलकों के अंदर की लेयर को कवर करती है.
  • बरसात में तापमान गिरने और नमीं की वजह से बैक्टीरिया, वायरस और एलर्जी बढ़ने लगती हैं.
  • EYE FLU को कंजंक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) और पिंक आई भी कहा जाता है.
  • आंखों का सफेद हिस्सा गुलाबी या लाल हो जाता है, इसलिए इसे पिंक आई कहते हैं.

आई फ्लू के 5 लक्षण

  • आंखों के पुटलियों का लाल होना
  • आंखों में सूजन, खुजली और जलन का होना
  • रोशनी(लाइट) में देखने में परेशानी होना
  • आंखों से सफेद चिपचिपा पदार्थ निकलना
  • सामान्य से ज्यादा आंसू निकलना

आई फ्लू (EYE FLU) होने पर क्या करें?

  • आंखों में इंफेक्शन होने पर सबसे पहले डॉक्टर को दिखाएं.
  • डॉक्टर की बताई दवाएं नियमित तौर पर लें.
  • किसी का तौलिया या रुमाल इस्तेमाल न करें और न ही उन्हें अपना करने दें.
  • आंखों में इंफेक्शन होने पर चश्मा लगाएं. लेंस भूलकर भी न लगाएं.
  • इंफेक्शन होने के बाद बाहर न निकलें, घर पर ही रहें.
  • थोड़े-थोड़े समय पर ठंडे पानी से आंखों को धोते रहें.
  • गुलाब जल से आंखों को धोने से इंफेक्शन कम होता है और गंदगी हटती है.

आई फ्लू (EYE FLU) से बचने के लिए क्या करें?

  • हाथों के साफ-सफाई का ध्यान रखें. हाथों को बार-बार धोते रहें.
  • आंखों के मेक-अप और टॉवेल को किसी के साथ शेयर न करें.
  • टॉवेल को बार-बार धोते रहें और साफ कपड़े ही पहनें.
  • आंखों के ब्यूटी प्रोडक्ट को एक्सपायर होने के बाद यूज न करें.
  • तकिए के कवर को बार-बार बदलते रहें.
  • आई-फ्लू होने पर किसी के करीब जाने से बचें.

APNARAN FB

READ MORE

By Admin

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.

Discover more from अपना रण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from अपना रण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading