images282294206690371805235496.
  • पश्चिम बंगाल की स्थापना 1 नवंबर 1956 को हुई।
  • पश्चिम बंगाल का कुल क्षेत्रफल 88,752 वर्ग किलोमीटर है।
  • पश्चिम बंगाल की भाषा बंगाली है।
  • पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता है।
  • पश्चिम बंगाल की साक्षरता दर 77.08% है।
  • पश्चिम बंगाल कुल 19 जिलों से मिलकर बना है।
  • वर्ष 1947 के बाद देसी रियासतों के विलय का कार्य प्रारंभ हुआ। नवंबर 1956 में पश्चिम बंगाल वर्तमान अस्तित्व में आया।
  • त्यौहार -दुर्गा पूजा, काली पूजा या दिवाली। वसन्त पंचमी, लक्ष्मी पूजा, होली, शिवरात्रि, जन्माष्टमी ‘ ईद-उल-फितर, ईद-उल-जुहा इत्यादि ।
  • लोक नृत्य -छाऊ (नकाबपोश नृत्य), बिट्रा (भगवान के लिए)। रवा महिलाओं द्वारा) जात्रा गाम्भीरा (भक्ति नृत्य) त्सु नृत्य (वीरभूम जिले में लाठी नृत्य) ।पर्यटन स्थल -कोलकाता में विक्टोरिया मैमोरियल, भारतीय संग्रहालय, चिड़ियाघर, जैन मन्दिर, कालीघाट मन्दिर वेलवेडेर हाउस, राजभवन, मार्बल पैलेस, ईडन गार्डन, डलहौजी स्कवायर मेट्रो रेलवे इत्यादि । वीरभूम में शान्ति निकेतन है, 24 परगना जिले में सुन्दरवन स्थित है, जो विश्व के डेल्टाई वनों मे सबसे बडा है । सागर द्वीप (24 परगना), कमरापुकार (हुगली ), जलदापारा ( जलपाईगुडी) ।
  • रेलवे:- हावड़ा, आसनसोल, सियालदाह, बन्देल, बर्दमान, खड़गपुर तथा न्यू जलपाईगुड़ी प्रमुख रेलवे जंक्शन हैं।
  • पश्चिम बंगाल के पूर्व में बांग्लादेश, पश्चिमी में नेपाल, उत्तर-पूर्व में भूटान, उत्तर में सिक्किम, पश्चिम में बिहार , झारखंड दक्षिण में, दक्षिण-पश्चिम में उड़ीसा तथा पश्चिमी में बंगाल की खाड़ी है।
  • प्रमुख नदियां:- गंगा, तिस्ता, महानदी, तोरसा, दामोदर, अजय, कंगासबली है।

By Admin

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.

Discover more from अपना रण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from अपना रण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading