आपको बताते हैं दोस्तों कि लोहे में जंग क्यों लगता हैं? यह तो दोस्तों आपने देखा ही होगा कि लोहे के, किसी भी वस्तु को अगर अधिक समय तक हवा के संपर्क में रखा रहने दिया जाए तो उसपर एक परत जमने लग जाती है, जिसे जंग कहते हैं| अब आपको बताते हैं क्यों? दरअसल लोहे में जंग लगना एक तरह की रसायनिक क्रिया है। जब किसी धातु से बनी कोई सामान हवा के संपर्क में आती है तो उस पर जंग लगना शुरू हो जाता है। ये सब होता है क्योंकि हवा में अम्ल ऑक्सीजन और कार्बन डाइ-ऑक्साइड जैसी कई गैस होती हैं।

photo 2021 09 16 18 49 10

जब इनसे धातु या उससे बनी वस्तु की प्रतिक्रिया होती है तो उस पर, एक योगिकी बनने लगती है। जिससे धीरे-धीरे धातु खराब होने लगता है| आपको बता दें की जंग का रासायनिक नाम आयरन ऑक्साइड होता है जिसका निर्माण लोहे और नमी वाले हवा में मौजूद ऑक्सीजन से मिलकर होता है। कहने का तात्पर्य जब लोहा या इससे बनी सामग्री हवा में उपस्थित ऑक्सीजन और पानी के साथ प्रतिक्रिया करती है, तो उस पर एक अवांछित परत का निर्माण होने लगता है जो भूरे रंग का होता है, इस भूरे रंग की परत की आयरन ऑक्साइड कहा जाता है|

यह प्रतिक्रिया नमी वाली हवा की उपस्थिति में, ऑक्सीजन के बार-बार लोहे के साथ संपर्क में आने से होता है| जिसके चलते कुछ समय बाद लोहे से बनी समान पुरी तरह से खराब हो जाते हैं यही कारण है कि लोहा में जंग लग जाता है| यहाँ यह बात ध्यान रखें कि लोहे पर जंग तभी आएगा जब वह नमी वातावरण और O2 के संपर्क में एक निश्चित समय से ज्यादा संपर्क में हो|

अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें….

By Admin

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.

Discover more from अपना रण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from अपना रण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading