आज के इस आधुनिक युग मे जब चारो तरफ सूचना क्रांति और तकनीक ने अपने पैर पसार लिए हैं, तो जाहिर सी बात है उसे आगे ले जाने के लिए, लोगों तक पहुँच बनाना जरूरी है। ऐसे में आज स्मार्टफोन कारगर साबित होते दिख रहे हैं। ये हल्के होने के साथ,कहीं भी आसानी से ले जाये जा सकते हैं। पर, इतने जरूरी उपकरण के लिए भी, सुरक्षा होना आवश्यक है, ताकि उपकरण को ज्यादा नुकसान न हो। ऐसे में हममें से ज्यादा लोग ट्रांसपेरेंट कवर लगाना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन हमनें ये भी देखा कि ये कवर बाद में पीले हो जाते हैं और पुराने लगने लगते हैं। आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे है कि ऐसा क्यों होता है?

- Transparent Phone Cover’s Are Usually Made Of Silicon Because It Is Flexible, Inexpensive And Durable.
- Unfortunately, It Also Changes Color As It ages.
- Chemicals, Heat And All The Things You Dropped On Your Phone Accelerate The AGING PROCESS.
- A Yellowing Phone Cover Is An Indication That The Material Has Degraded.
- पारदर्शी कवर लचीले, सस्ते और टिकाऊ हो ताकि उसका प्रयोग लंबे समय तक हो सके, इस कारण ये आमतौर पर सिलिकॉन से बने हुए होते हैं।
- पर इसका एक नकारात्मक प्रभाव यह होता है कि यह समय के साथ-साथ रंग भी बदलता जाता है।
- ऐसा होने का कारण आप स्वयं हैं, क्योंकि रसायन, गर्मी और आपके द्वारा फ़ोन पर गिराई गयी सभी चीजें इसके लिए सही नहीं होती और कवर के उम्र की प्रक्रिया को गति दे देती हैं।
- अगर किसी के फ़ोन पर पीला कवर है, तो यह संकेत के रूप में समझा जा सकता है कि वह सामग्री खराब हो गई है।
You must log in to post a comment.