images2811292981746415022132838.
Amazon Forest

अमेज़न वर्षावन, एमज़ोनिया, या अमेज़न वन के नाम से जाने जानेवाले चौड़ी पत्तियों और नमी युक्त वन है जो दक्षिण अमेरिका के अमेज़न बेसिन के एक बड़े भूभाग पर फैला हैं। 

Let’s know about Amazon Forest In Hindi

अमेज़ॉन जंगल

  • विश्व का 20% ऑक्सीजन अमेजॉन के जंगल से उत्पादित होता है इसलिए इसे पृथ्वी का फेफड़ा भी कहा जाता है।
  • विश्व का सबसे खतरनाक सांप एनाकोंडा भी अमेजॉन के जंगल में पाया जाता है, यह भेड़ बकरियों को आसानी से निगल जाता है।
  • वैसे तो यहां साल भर वर्षा होती है पर बरसात के दिनों में अमेजॉन नदी का रूप भयानक हो जाता है, उस समय नदी लगभग 190 किलोमीटर चौड़ी हो जाती है।
  • अमेजॉन में सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंच पाती है इसलिए जंगल का धरातल अंधेरे में डूबा रहता है, जबकि 1 परसेंट सूर्य की किरणें कहीं-कहीं कैनोपी पेड़ से धरती पर पहुंचने में सफल हो जाती हैं।
  • विश्व में पाई जाने वाली 10 में से एक प्रजाति अमेजॉन जंगल में पाई जाती है।
  • अगर अमेजॉन जंगल को देश घोषित कर दिया जाए तो विश्व का यह सबसे बड़ा 9वा देश होगा।
  • अमेजॉन जंगल 2.1 मिलियन वर्ग मील में फैला हुआ है।
  • अमेजॉन जंगल का फैलाव दक्षिणी अमेरिका से ब्राजील तक है।
  • अमेजॉन जंगल को जैव विविधता का भंडार कहा जाता है।
  • अमेजॉन जंगल 9 देशों से होकर गुजरता है। इन जंगलों का करीब 60% ब्राजील ,13% पेरू, 10% कोलंबिया, और बाकी हिस्सा इक्वाडोर, गुयाना, वेनेजुएला, बोलिविया ,सूरीनाम फ्रेंच, गुयाना है।
  • अमेजॉन जंगल में बुलेट चीटियां पाई जाती है, इनका डंक बंदूक की गोली की तरह जहरीला होता है।
  • ऐसा माना जाता है कि अमेजॉन के जंगल की खोज 11,200 वर्ष पहले ही की जा चुकी थी।
  • अमेजॉन नदी अपवाह तंत्र के हिसाब से सबसे बड़ी नदी है, जिसकी लंबाई 6,400 किलोमीटर है।
  • अमेजॉन नदी की ग्यारह सौ से ज्यादा सहायक नदियां हैं।
  • अमेजॉन नदी इतनी बड़ी होने के बावजूद भी , इसके ऊपर एक भी पुल नहीं है।
  • अमेजॉन जंगल में एक शहर स्थित है जिसे विश्व की सीक्रेट सिटी के नाम से भी जाना जाता है।

By Admin

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.