तमिलनाडु के उत्तर में आंध्र प्रदेश ,कर्नाटक और पश्चिम में केरल व पूर्व में बंगाल की खाड़ी है और दक्षिण में हिंद महासागर है।
तमिलनाडु की स्थापना 1 नवंबर 1956 को हुआ।
तमिलनाडु की जनसंख्या 6,24,05,679 है।
तमिलनाडु का लिंगानुपात 995 है।
राज्य के लगभग 15% हिस्से में वन है पश्चिमी घाट के उत्तर उच्चतम शिखर वाले पर्वत नीलगिरी, अन्नामलाई और पालनी पहाड़ियां , उपअल्पीय वनस्पतियों को सहारा देते हैं । पश्चिमी घाट के पूर्व की ओर तथा उत्तर एवं मध्यवर्ती जिलों की पहाड़ियों की वनस्पतियों में सदाबहार एवं पर्णपाती वृक्षों के मिश्रित बने हैं , जिनमें कुछ शुष्क परिस्थितियों के काफी अनुकूल है।
तमिलनाडु की मुख्य नदियां कावेरी ,पोनैयर ,पलार वैगई और ताम्रपर्णी आदि हैं, यह सभी नदियां अंतस्थलीय पहाड़ियों से पूर्व की ओर बहती है, कावेरी और उसकी सहायक नदियों से तमिलनाडु में जल की प्राप्ति होती है तथा इन नदियों के जल से विद्युत का उत्पादन किया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय ऑटो कंपनी हुंडई ,मोटर्स, फोर्ड, हिंदुस्तान मोटर्स और मित्सुबिसी ने तमिलनाडु में उत्पादन इकाइयां शुरू की है, अशोक लेलैंड और टैफे ने चेन्नई में विस्तार संयंत्र लगाया है।
ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1911 ईस्वी में मछलीपट्टनम में अपनी फैक्ट्री लगाई थी ,तथा बाद में मद्रास राज्य का पुनर्गठन किया गया था जो वर्तमान में तमिलनाडु राज्य है ।14 जनवरी 1969 को मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु रखा गया था।
पोंगल के बाद दक्षिण तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में जल्लीकट्टू (सांडों की लड़ाई) , यहां का प्रसिद्ध त्योहार है।
You must log in to post a comment.