images7861477011505499396
Canada Flag

कनाडा का क्षेत्रफल रूस के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है , जो कि उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप के उत्तर में स्थित है। कनाडा, पूर्व में उत्तरी अटलांटिक महासागर, पश्चिम में उत्तरी प्रशांत महासागर और उत्तर में आर्कटिक महासागर से घिरा हुआ है।

  • कनाडा की राजधानी ओटावा है।
  • कनाडा का सबसे बड़ा नगर टोरंटो है।
  • कनाडा का क्षेत्रफल 9,984,670 km2(किलोमीटर स्क्वायर) है।
  • कनाडा की मुद्रा कैनेडियन डॉलर($) (CAD) है।
  • पूरे विश्व में सबसे ज्यादा जिले कनाडा में है।
  • दुनिया की सबसे बड़ी बीच कनाडा में है।
  • दुनिया का 20 प्रतिशत साफ पानी कनाडा में है।
  • कनाडा का नेशनल पार्क पूरे स्विट्जरलैंड से बड़ा है।
  • अमेरिका ने कनाडा पर दो बार हमला किया, पहला हमला 1775 में और दूसरा हमला 1870 में पर दोनों बार अमेरिका हार गया , जो इस बात का प्रमाण है कि कनाडा कोई कमजोर देश नहीं है।
  • अमेरिका और कनाडा का बॉर्डर दुनिया का सबसे बड़ा बॉर्डर है , और यहां हर समय फौजियों की कमी रहती है।
  • कनाडा दुनिया का सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा देश है, यहां आधे से भी ज्यादा लोगों के पास कॉलेज की डिग्री है।
  • अगर पूरी दुनिया की बात की जाए तो कनाडा में सबसे कम ग्रेविटी है, यह बात बड़ी अजीब तो है परंतु सच है।
  • कनाडा नाम गलती से पढ़ा था जिसका अर्थ होता है “गांव” जबकि यह दुनिया का सबसे ज्यादा क्षेत्रफल वाले देशों में से एक है।
  • कनाडा(CANADA) का अपना खुद का हॉलीवुड है जिसे हॉलीवुड नॉर्थ कहते हैं।

By Admin

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.