असम भारत का पहला ऐसा राज्य था, जहाँ AFSPA(ARMED FORCES SPECIAL POWER’S ACT) लगाया गया था।
असम का काजीरंगा नेशनल पार्क और मानस वाइल्डलाइफ सेंचुरी को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट में स्थान दिया है । यही नहीं यहाँ पर एशिया के सबसे ज्यादा विलुप्त प्रजाति भी जंगलों पाए जाते हैं।
असम के लोग शराब को अलग-अलग विधा से तैयार करते हैं और यहां कई क्वालिटी की शराब मिलती है। असम में शराब निश्चित नहीं है और लोग अपने-अपने घरों में भी शराब बना सकते हैं।
असम शुरुआत में भारत का हिस्सा नहीं था। अंग्रेजों ने 1824 से 1826 में एंग्लो वर्मन युद्ध में इसे भारतीय राज्य में शामिल किया था । असम के बारे में सबसे रोचक बात यह है कि, इसका नाम कैसे पड़ा? जिसका कोई पुख्ता प्रमाण आज तक नहीं मिला है।
असम राज्य के जातिंगा नामक जगह को एक रहस्यमयी जगह के तौर पर जाना-माना जाता है। यहां हर साल सैकड़ों की संख्या में पक्षी तेज रफ्तार से आते हैं और पेड़ों, इमारतों से टकराकर खुद की जान ले लेते हैं।यह गुत्थी अब तक वैज्ञानिक नहीं सुलझा सके हैं।
आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि असम दुनिया में दूसरी जगह है जहां पेट्रोलियम की खोज हुई थी । भारत में तेल संचय का एक चौथाई हिस्सा असम-अराकन बेसिन में पाया जाता है।
यदि हिंदू मिथकीय की कहानियों पर विश्वास करें तो ब्रह्मपुत्र नदी को नद (पुरुष) के तौर पर जाना जाता है । आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ब्रह्मापुत्र नदी जब असम से होकर गुजरती है तो उसकी चौड़ाई तकरीबन 10 किलोमीटर बढ़ जाती है।
बिहू असम का राज्य उत्सव है और यह राज्य में एक बार नहीं 3 बार मनाया जाता है। इस दौरान असम राज्य वासियों की रौनक अलग देखने को मिलती है।