person s hands covered with blood

घटना लखनऊ के पीजीआई इलाके की है| यहां एल्डिको कॉलोनी में साधना (40 साल), 16 साल के बेटे और 10 साल की बेटी के साथ रहती थीं| साधना के पति कोलकाता में रहते हैं| वे आर्मी ऑफिसर हैं|

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हत्या का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दसवीं में पढ़ने वाले एक लड़के को पबजी की इस कदर लत लग गई कि रोकने-टोकने पर उसने अपनी मां की ही गोली मारकर हत्या कर दी| उसने अपनी बहन को धमकी दे रखी थी कि वह अपना मुंह न खोले| हद तो तब हो गई जब उसने अपने इस जुर्म पर पर्दा डालने के लिए अगले दो दिन तक अपनी मां की लाश पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे ठिकाने लगाने की कोशिश करता रहता|

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लड़का इस दौरान बिल्कुल सामान्य हरकत करता रहा, मानो कुछ हुआ ही न हो| वह दोस्तों के साथ खेलता भी रहा, उन्हें घर में बुलाकर फिल्म देखी, घर में बना कर खाना भी खाया. हालांकि इस दौरान मंगलवार शाम घर से बदबू आने लग| जिसके बाद पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और पूरे मामले से पर्दा उठा|

लड़के ने पुलिस को सुनाई मनगढ़ंत कहानी


लखनऊ के एडीसीपी पूर्वी क़ासिम आब्दी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पीजीआई थाना क्षेत्र के एक मकान से बदबू आने की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तो कमरे में करीब 40 साल की एक महिला साधना सिंह का शव मिला| लाश के पास ही एक पिस्टल पड़ी थी| मृतका साधना के पति फौज में जेसीओ हैं, जो फिलहाल पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले में तैनात हैं| पीजीआई इलाके में साधना अपने 16 साल के बेटे और 10 साल की बेटी के साथ रहती थीं|

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पहले मृतका के 16 साल के बेटे से पूछताछ की तो उसने बताया कि घर में बिजली का काम करने आए एक व्यक्ति ने उसकी मां की हत्या की है| पुलिस को लड़के की बातों पर शक हुआ तो उसने मृतका की 10 साल की बेटी को भरोसे में लेकर पूछताछ की, जिसने उन्हें सारी बात बताई|

भाई के खौफ से मां की लाश के साथ सोती रही मासूम

पुलिस ने मंगलवार देर रात बाहर का गेट खोला तो घर के अंदर से असहनीय बदबू आ रही थी। पुलिस वाले नाक पर रुमाल रखकर किसी तरह भीतर दाखिल हुए तो बेड पर साधना की सड़ी हुई लाश पड़ी थी। शव इतना सड़ चुका था कि चेहरा पहचान पाना मुश्किल था। उसी कमरे में सिसकियां लेती साधना की 10 साल की बेटी भी थी। पुलिस का दावा है कि बेटे ने बहन के सामने मां को गोली मारी। इससे वो इतनी दहशत में आ गई कि भाई के कहने पर मां की लाश के साथ ही सोती रही।

पिता की पिस्टल से मां का कत्ल


एडीसीपी कासिम आब्दी के मुताबिक, इस लड़के को मोबाइल गेम और सोशल मीडिया की लत लग चुकी थी| उसकी मां साधना उसे मोबाइल से दूर रहने को कहती रहती थी| रविवार दोपहर भी मां ने बेटे को मोबाइल पर पबजी खेलने को लेकर खूब डांट लगाई थी| इसके बाद रविवार को दिन में करीब 3 बजे जब साधना सो गई थी, तब अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से बेटे ने अपनी मां को गोली मार दी| इसके बाद उसने अपनी 10 साल की बहन को भी धमकाते हुए मुंह बंद रखने को कहा|

हालांकि पुलिस की तफ्तीश में यह मामला शीशे की तरह साफ हो गया और पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया| पुलिस आरोपी बेटे के खिलाफ नाबालिग बच्चों के लिए बने कानून के तहत कार्रवाई कर रही है|

By Admin

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.