उद्यमी का अर्थ, परिभाषा, प्रकार और विशेषताओं पर लेख

अपना रण

schedule
2023-06-03 | 15:13h
update
2023-06-18 | 11:24h
person
apnaran.com
domain
apnaran.com
सामान्य अर्थ में देखें तो उद्यमी का तात्पर्य है अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए जोखिम उठाने वाला. एक उद्यमी वही है जो अपने कार्य में आने वाले उतार-चढ़ाव का सामना करने में सक्षम हो और अपने लक्ष्य के भेदन में अग्रसर होना है. जोखिम उठाना किसी उद्यमी का महत्वपूर्ण भाग है परंतु वर्तमान परिदृश्य में उसके महत्वपूर्ण भागो में और तत्व समाहित हो गए हैं. जैसे कि, संगठन का नेतृत्व करना, उसे सृजनात्मक रूप देने का प्रयास करना और उसमें नवीन अंकुरित पुष्पों को व्यवहारिक पृष्ठभूमि देकर अपने संगठन को मजबूत करने का कार्य भी इनके कंधे पर है. 

उद्यमी का अर्थ

उद्यमी को अंग्रेजी में “ENTREPRENEUR” कहते हैं और हिंदी में इसके अन्य अर्थ को देखें तो वह… व्यवसायी, उद्यमकर्ता या व्यवसाय करने वाले व्यक्ति से संबंधित है. उद्यमी शब्द की उत्पत्ति फ्रेंच भाषा के शब्द ‘एण्ट्रीपेण्ड्री'(ENTREPENDRE) से हुआ है. और अगर इसके अर्थ को समझें तो इसका अर्थ है नए व्यवसाय के जोखिमों को वहन करने वाला…

उद्यमी की परिभाषा

उद्यमी, उस व्यक्ति अथवा विभिन्न व्यक्तियों के उस समूह को कहा जाता है जो किसी व्यवसाय की कल्पना करते हैं और उस व्यवसाय पर होने वाले धन उपार्जन यानी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं और इसी के साथ उस व्यवसाय के संचालन में होने वाले जोखिम के भार को अपने कंधे पर उठाने की क्षमता रखते हैं. इसी के साथ-साथ उसके प्रबंधन, समन्वयीकरण एवम् उसपर नियंत्रण रखते हैं.

विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं के चलते उद्यमी के परिभाषा को विभिन्न रूपों में विभाजित किया गया है….

  • परम्परागत अर्थव्यवस्था जिसे अंग्रेजी में TRADITIONAL ECONOMY कहा गया है
  • विकासशील अर्थव्यवस्था जिसे अंग्रेजी में DEVELOPING ECONOMY के नाम से नवाज़ा गया है
  • और, विकसित अर्थव्यवस्था जिसे अंग्रेजी में DEVELOPED ECONOMY कहते हैं…

परंपरागत अर्थव्यवस्था (TRADITIONAL ECONOMY)

परम्परागत अर्थव्यवस्था के अंतर्गत उद्यमी को जोखिम वहनकर्ता के रूप में परिभाषित किया गया है. इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जो व्यावसायिक जोखिम वहन कर सकता है वह इस श्रेणी में आता है. ऐसे में इस दृष्टिकोण से संबंधित कुछ परिभाषाएं निम्नलिखित हैं:-

उद्यमी वह व्यक्ति है जो आर्थिक संसाधनों को उत्पादकता एवं लाभ के क्षेत्रों से उच्च क्षेत्रों से उच्च क्षेत्रों की ओर हस्तांतरित करता है.

Advertisement

श्री जे. बी. से(J.B.SAY)

उद्यमी वह व्यक्ति है जो किसी उत्पाद को अनिश्चित मूल्य पर बेचने के लिए निश्चित धनराशि देता है और उसे प्राप्त करके साधनों के उपयोग का निर्णय लेता है.

रिचर्ड केण्टीलोन (RICHARD CANTILLON)

उद्यमी वह व्यक्ति है जो भावी अनिश्चिन्ताओं के मध्य किसी व्यवसाय के संचालन का जोखिम उठाता है.

ब्रिटेनियाँ शब्दकोश

विकासशील अर्थव्यवस्था में (IN DEVELOPING ECONOMY)

भारत जैसे विकासशील जैसे देशों में उद्यमी को एक प्रवर्तक(PROMOTER), संगठनकर्ता( ORGANISER), एवं समन्वयकर्ता (COORDINATOR) के संदर्भ में परिभाषित किया जाता है.

उद्यमी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों का वह समूह है जो किसी नए उपक्रम की स्थापना के लिए उत्तरदायी होता है.

जैम्स बर्नर(JAMES BURNER)

उद्यमी वह व्यक्ति अथवा विशेष अनुबंधकर्ता है जो किसी उपक्रम की स्थापना करता है. जो पुंजी व श्रम के बीच मध्यस्थ का कार्य करता है.

ऑक्सफोर्ड आंग्ल शब्दकोश( OXFORD ENGLISH DICTIONARY)

उद्यमी वह अभिकर्ता है जो दूसरे व्यवसायियों से कच्चा माल, भूनिपतियों से भूमि, श्रमिकों से अभिरुचियाँ, पूँजीपति से पूंजीगत माल खरीदना है. उत्पादकों को बेचना है जो इनके सहयोग अथवा संयोजन या फिर सेवाओं का परिणाम है.

वालरस (WALRAS)

विकसित अर्थव्यवस्था में( IN DEVELOPED ECONOMY)

विकसित अर्थव्यवस्था में उद्यमी का कार्य अत्यंत विशिष्ट, वृहद एवं जटिल है और वह एक पेशवर व्यक्ति का रूप धारण कर लेता है.

उद्यमी सदा परिवर्तन का खोज करता रहता है. उस पर अनुक्रिया करता है और एक अवसर के रूप में उसका लाभ उठाता है.

पीटर एफ. ड्रकर (PETER F. DRUCKER)

उद्यमी वह व्यक्ति अथवा व्यक्तियों का समूह है जो संचालित किये जाने वाले व्यवसाय को निर्धारण का कार्य करते है.

हर्बटन ईवान्स (HERBTON EVANS)

उद्यमिता अनगिनत धन निर्मित करने की गत्यात्मक प्रक्रिया है.

रॉबर्ट रोन्सेटेण्ड (ROBERT RONSTAND)

उद्यमी के प्रकार (TYPES OF ENTREPRENEUR)

  1. अभिनव उद्यमी (INNOVATIVE ENTREPRENEUR):- नये विचारों, नये उत्पाद के उत्पादन को लाने वाला, उत्पादन को बढ़ाने के लिए नए खोज और नए मार्केट को ढूढ़ने वाला व्यक्ति.
  2. गुणात्मक उद्यमी (IMITATIVE ENTREPRENEUR):- यह एक ऐसे प्रकार का उद्यमी होता है जो किसी बिजनेस के मॉडल को कॉपी कर लेता है और फिर उसमें सुधार करता है. याद रखिए कि, ये उद्यमी नई चीज की खोज नहीं करते हैं बल्कि, दूसरे द्वारा खोजे गए तकनीक का प्रयोग करते हैं.
  3. आदर्श उद्यमी (IDEAL ENTREPRENEUR):- ऐसे उद्यमियों का मुख्य मोटिव अपने हित के साथ-साथ समाजिक हिदों का भी ध्यान रखते हैं. इनका कार्य अपने लाभ के साथ समाजिक उत्तरदायित्व का भी कार्य करते हैं.
  4. फैबियन उद्यमी (FABIAN ENTREPRENEUR):- फैबियन उद्यमी का अर्थ होता है अवसर की प्रतीक्षा करने वाला. इस प्रकार के उद्यमी संगठन में किए गए या किए जाने वाले परिवर्तनों के बारे में उलझन में रहते हैं. ये भी किसी नए चीज की खोज नहीं करते हैं बल्कि, पहले से ही खोजी गई कारकों का विश्लेषण करते हैं. और, जब उसके सफलता के दर से पूरी तरह से संटुंष्ट हो जाते हैं तो वे उसमें व्यय करना शुरू करते हैं.
  5. कामचोर उद्यमी (DRONE ENTREPRENEUR):- ये उद्यमी रूढ़िवादी(CONSERVATIVE) सोच के होते हैं और इनके संगठन में जैसा चल रहा है उसे वैसे ही चलते देना चाहते हैं.

उद्यमी की विशेषताएं (CHARACTERISTICS OF ENTREPRENEUR)

  • जोखिम उठाने वाला
  • व्यक्तियों के साथ मिलकर या अकेले किसी संगठन की भूमिका बनाने के प्रयास में
  • नए औद्योगिकी करण क्रियाओं को लय प्रदान करने वाला
  • संसाधनों को प्रदान करने वाला
  • कार्य ही एकमात्र लक्ष्य और वही संतुष्टि
  • अवसरों का सदुपयोग करने वाला
  • नवीनता की तरफ अग्रसर
  • आशावादी दृष्टिकोण
  • गतिशील प्रतिनिधि
  • स्वतंत्र रूप से कार्य करने में अग्रसर
  • उच्च उपलब्धियों की तरफ अग्रसर
  • साहसी प्रबंधक
  • पेशेवर प्रकृति का समन्वय
  • विश्वासाश्रित सम्बन्ध
  • लीडर
  • अनुसंधान पर बल
  • कार्य के लिए पूरी तरह समर्पित
  • प्रॉफिट इज रिवार्ड
  • एक संस्था

APNARAN MEDIUM

READ MORE

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
apnaran.com
Privacy & Terms of Use:
apnaran.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
17.04.2024 - 16:57:41
Privacy-Data & cookie usage: