LET'S KNOW ABOUT CANADA IN HINDI

अपना रण

schedule
2021-03-24 | 09:17h
update
2021-03-24 | 09:17h
person
apnaran.com
domain
apnaran.com
Canada Flag

कनाडा का क्षेत्रफल रूस के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है , जो कि उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप के उत्तर में स्थित है। कनाडा, पूर्व में उत्तरी अटलांटिक महासागर, पश्चिम में उत्तरी प्रशांत महासागर और उत्तर में आर्कटिक महासागर से घिरा हुआ है।

Advertisement

  • कनाडा की राजधानी ओटावा है।
  • कनाडा का सबसे बड़ा नगर टोरंटो है।
  • कनाडा का क्षेत्रफल 9,984,670 km2(किलोमीटर स्क्वायर) है।
  • कनाडा की मुद्रा कैनेडियन डॉलर($) (CAD) है।
  • पूरे विश्व में सबसे ज्यादा जिले कनाडा में है।
  • दुनिया की सबसे बड़ी बीच कनाडा में है।
  • दुनिया का 20 प्रतिशत साफ पानी कनाडा में है।
  • कनाडा का नेशनल पार्क पूरे स्विट्जरलैंड से बड़ा है।
  • अमेरिका ने कनाडा पर दो बार हमला किया, पहला हमला 1775 में और दूसरा हमला 1870 में पर दोनों बार अमेरिका हार गया , जो इस बात का प्रमाण है कि कनाडा कोई कमजोर देश नहीं है।
  • अमेरिका और कनाडा का बॉर्डर दुनिया का सबसे बड़ा बॉर्डर है , और यहां हर समय फौजियों की कमी रहती है।
  • कनाडा दुनिया का सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा देश है, यहां आधे से भी ज्यादा लोगों के पास कॉलेज की डिग्री है।
  • अगर पूरी दुनिया की बात की जाए तो कनाडा में सबसे कम ग्रेविटी है, यह बात बड़ी अजीब तो है परंतु सच है।
  • कनाडा नाम गलती से पढ़ा था जिसका अर्थ होता है “गांव” जबकि यह दुनिया का सबसे ज्यादा क्षेत्रफल वाले देशों में से एक है।
  • कनाडा(CANADA) का अपना खुद का हॉलीवुड है जिसे हॉलीवुड नॉर्थ कहते हैं।
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
apnaran.com
Privacy & Terms of Use:
apnaran.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.04.2024 - 11:28:11
Privacy-Data & cookie usage: