तेलंगाना (TELANGANA) के बारे में रोचक तथ्य

अपना रण

schedule
2021-04-17 | 09:27h
update
2021-04-17 | 09:31h
person
apnaran.com
domain
apnaran.com
तेलंगाना

तेलंगाना 02 जून 2014 को भारत का 29 वां राज्य बना। इससे पहले तेलंगाना आंध्र प्रदेश राज्य का एक हिस्सा था। वर्तमान में तेलंगाना भारत का एक स्वतंत्र राज्य बन गया है जिसकी राजधानी हैदराबाद है।

  • पुरातन काल और मध्य युग के दौरान तेलंगाना चोल, मौर्य, सातवाहन, चालुक्य, काकतीय, दिल्ली सल्तनत, बहल सल्तनत, गोलकोंडा सल्तनत जैसी कई प्रमुख भारतीय शक्तियों द्वारा शासित था।
  • 16 वीं और 17 वीं शताब्दी के दौरान इस क्षेत्र पर मुगलों का शासन था। यह क्षेत्र अपनी गंगा-जमुनी तहज़ीब संस्कृति के लिए जाना जाता है।
  • 18 वीं शताब्दी और ब्रिटिश राज के दौरान तेलंगाना पर हैदराबाद के निज़ाम का शासन था।
  • तेलंगाना भारत के प्रायद्वीपीय भाग में डेक्कन पठार पर स्थित है।
  • तेलंगाना की जनसंख्या करीब 4 करोड़ है। उनमें से करीब 84% आबादी हिंदू की है ,13% आबादी मुस्लिम की है और बाकी की आबादी सिख ईसाई और अन्य धर्म की है।
  • तेलंगाना की राजकीय भाषा तेलुगु और उर्दू है।
  • गोदावरी और कृष्णा नदी तेलंगाना से होकर गुजरती है और यह तेलंगाना राज्य की बड़ी नदी है।
  • भारत के राज्यों की सूची में तेलंगाना का स्थान ,बड़े राज्यों में 12वें नंबर पर है।
  • तेलंगाना का सबसे बड़ा शहर हैदराबाद है , इसके अलावा वारंगल, करीमनगर और निजामाबाद भी तेलंगाना के प्रमुख नगर है।
  • BLUE JAY (इंडियन रोलर और नीलकंठ पक्षी) तेलंगाना का राजकीय पक्षी है।
  • तेलंगाना के लोगों को कृषि प्रेमी माना जाता है, यहां के लोग चावल, गन्ना, कपास, आम और तंबाकू की खेती प्रमुख रूप से करते हैं।
  • तेलंगाना का भद्राचलम जिला मंदिरों के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां पर मौजूद भद्राचलम का श्री सीता रामचंद्र मंदिर प्रमुख है और इसके दर्शन करने के लिए हर रोज ( कोविड 19 के समय को छोड़ कर देखा जाए तो) यहाँ भारी भीड़ रहती थी।
  • तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मौजूद चारमीनार स्मारक और मस्जिद यहां का मुख्य आकर्षक केंद्र है।
  • तेलंगाना की गिनती भारत के सबसे कम विकसित राज्यों के रूप में की जाती है क्योंकि यहां काफी मात्रा में बेरोजगारी के साथ-साथ पानी और बिजली की समस्या है।
  • हैदराबाद तेलंगाना के साथ-साथ आंध्र प्रदेश कई भी राजधानी है।
  • तेलंगाना के पड़ोसी राज्य में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और आंध्रप्रदेश है।
  • आज भले ही हैदराबाद इस राज्य की राजधानी है पर भारत की आजादी से पहले तेलंगाना हैदराबाद राज्य के अधीन था, इस वक्त यहाँ पर निजामो का शासन था।
Advertisement

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
apnaran.com
Privacy & Terms of Use:
apnaran.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
05.04.2024 - 19:55:21
Privacy-Data & cookie usage: