अपना रण
spotify badge

मैं कुछ लोगों से मिला
कुछ यानी कि वही तीन चार लोग
वे बहुत खुश थे
क्योंकि वे कल्पनाएं कर रहे थे
फाख्ता पक्षी की, सुंदर वसन्त की, कोपलों में ठहरे जल की,
एक शहर की जो दिन रात की भागदौड़ से उक्ताकर सो रहा है,
एक ऐसे शहर की जहां गाड़ियों की पों पों से मधुर संगीत निकल रहा है,
एक गांव की जो थोड़े से में ही समृद्ध है
पूर्ण है, खुशहाल है
एक ऐसे प्रेमी युगल की जो यह जान चुके हैं कि आखिर प्रेम क्या है?
एक ऐसे सपने की जो जीने की आशा से उन्हें भरे हुए है
वे कुछ लोग
जो बहुत खुश हैं; वे इस बात से अनभिज्ञ हैं कि वे मेरी कल्पनाएं हैं
पर फिर भी वह मुझसे पूछ रहे हैं,
तुम यहां क्या कर रहे हो
तुम कौन हो?
क्या हमारी ही कोई कल्पना हो?
मैं स्तब्ध हूँ
क्या जवाब दूं
वे मुझपर हंस रहे हैं
मैं आशंकित हो चुका हूँ; इस आशंका में अस्तित्व का खतरा है
क्या वास्तविकता कल्पना है?
या कल्पना वास्तविकता है?

READ MORE

By Vishek

Writer, Translator

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.