आईपीएल मीडिया राइट्स का ऑफिसियल एलान BCCI ने कर दिया है। 3 दिन तक चले मीडिया राइट्स ऑक्शन में 3 बड़ी कंपनियों ने बाजी मार ली है। अगले 5 साल के लिए आईपीएल मीडिया राइट्स किस कंपनी के पास रहने वाले हैं इसका खुलासा BCCI के सचिव जय शाह ने कर दिया है। अगले 5 वर्ष के लिए ये अधिकार 48,390.32 करोड़ में बिका है।
किन कंपनियों ने खरीदे हैं मीडिया अधिकार आईपीएल के
ट्विटर पर आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट के जरिये यह पुष्ट हो चुका है कि आगामी 5 वर्ष(2023-2027 तक) किसके पास कौन से अधिकार रहने वाले हैं। ट्विटर के आधिकारिक आईपीएल पेज के अनुसार डिज्नी स्टार, वायकॉम 18 और टाइम्स इंटरनेट ने मीडिया राइट्स अपने झोले में डाल लिए हैं।
पैकेज ए यानी कि आईपीएल के 2023 से 2027 तक के भारतीय उपमहाद्वीप के टेलीविजन अधिकार स्टार इंडिया के पास संरक्षित रहेगा। पैकेज ए के लिए डिज्नी स्टार ने 27,575 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। ऐसे में आईपीएल के एक मैच के लिए स्टार ने लगभग 57.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
वहीं पैकेज बी की बात करें तो आईपीएल के अगले 5 साल के भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार को 20,500 करोड़ रुपए में वायकॉम ने खरीदा है। हम आपको बता दें कि वायकॉम आईपीएल टूर्नामेंट के एक मैच के डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए BCCI को 50 करोड़ रुपये की धनराशि भुगतान करेगा।
पैकेज सी और डी से भी BCCI की बल्ले-बल्ले
इसी के साथ ही पैकेज सी यानी एक सीजन के कुल 18 मैचों ( इसमें आईपीएल ओपनर, 13 डबल हेडर और 4 प्लेऑफ के मैच होंगे) के मीडिया अधिकार के लिए, वायकॉम 3,258 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा। इस आंकड़े के आधार पर देखें तो BCCI को एक मैच के लिए 33.24 करोड़ की धनराशि प्राप्त होगी।
इसके अलावा पैकेज डी यानी आईपीएल 2023 से 2027 के वर्ल्ड मीडिया राइट्स के लिए वायकॉम और टाइम्स इंटरनेट ने 1,057 करोड़ की बोली लगा कर इसे अपने नाम किया। अर्थात आईपीएल के एक मैच के लिए इन कंपनियों ने BCCI को पर मैच की हिसाब से 2.6 करोड़ रुपये दिए हैं।
You must log in to post a comment.