BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के एक ट्वीट ने बुधवार शाम हड़कंप मचा दिया। सौरव ने अपने ट्वीट में लिखा कि साल 2022 मेरी क्रिकेट यात्रा का 30वां साल है। अब मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूं, जिससे लोगों का भला हो। इसके बाद कहा जाने लगा कि सौरव ने BCCI अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन, थोड़ी ही देर बाद बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में स्पष्ट किया कि सौरव गांगुली ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है। सौरव गांगुली 2019 से BCCI के अध्यक्ष हैं।
गांगुली को भारत के क्रिकेट टीम का सबसे कामयाब कप्तानों में से एक माना जाता है। गांगुली ने अपने ट्विटर हैंडल से यह बात जाहिर की, कि वे अब नई इनिंग्स की शुरुआत करने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से अभी कुछ नहीं बताया है!
सौरव गांगुली के ट्वीट से सनसनी
सौरव गांगुली के नए ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है. उनके ट्वीट में उन्होंने साफ तौर पर लिखा है कि वो लोगों की भलाई के लिए अब आगे कुछ करना चाहते हैं|
गांगुली ने अपने ट्वीट में कहा, ‘1992 में क्रिकेट के साथ मेरी यात्रा की शुरुआत के बाद से 2022 में 30 साल पूरे हो गए. तब से, क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है| सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस बीच मुझे आप सभी का समर्थन मिला है|’
नया ऐप लॉन्च करने जा रहे गांगुली
सौरव गांगुली से जब उनके इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने एक नई ‘एजुकेशन ऐप’ लांच की है। इसका किसी स्कूल से संपर्क नहीं है। ये ऐप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्लास प्लस के बच्चों के लिए है। मैं तो खुद अचंभित हूं कि इतनी छोटी-छोटी चीजों पर ऐसा होगा। ये एक साधारण ट्वीट था ना कि मेरे इस्तीफे का ट्वीट।
पिछले साल मई में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पहले भी इस तरह की खबरें सामने आईं थीं कि गांगुली जल्द ही सियासी पारी शुरू कर रहे हैं। हालांकि, तब उन्हें हार्ट प्रॉब्लम हुई थी और इसकी वजह से इन कयासों पर विराम लग गया था।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं और गांगुली के करीब दोस्त हैं। IPL फाइनल के दौरान अमित शाह और गांगुली काफी करीब नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा गांगुली को राज्यसभा भेज सकती है।
You must log in to post a comment.