दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडर के श्रेणी में शुमार 34 वर्ष के कीरोन पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। पोलार्ड बहुत ही धुंआधार बल्लेबाजी करते हैं। फिलहाल, वे मुम्बई इंडियंस की तरफ से आईपीएल लीग में खेल रहे हैं।

image
INDIATODAY.IN

उन्होंने यह जानकारी इंस्टाग्राम से दी…

हालांकि, पोलार्ड आईपीएल समेत दुनियाभर के टी-20 लीग में खेलना जारी रखेंगे। पोलार्ड अभी टाटा आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में मुम्बई इंडियंस(MI) के साथ खेल रहे हैं।

इंस्टाग्राम में कहा कि उन्हें वेस्टइंडीज के लिए खेलने का गर्व है

पोलार्ड ने कहा:- कि, मैंने काफी सोच-समझकर संन्यास का फैसला लिया है। कई कैरिबियन्स युवाओं की तरह 10 साल की उम्र से मेरा भी सपना था कि मैं वेस्टइंडीज के लिए खेलूं। मुझे गर्व है कि मैं 15 साल तक टी-20 और वनडे में वेस्टइंडीज के लिए खेल सका।

101 टी-20 इंटरनेशनल और 123 वनडे खेल चुके हैं पोलार्ड

T20 क्रिकेट के लीजेंड माने जाने वाले 34 साल के किरॉन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए तो 123 वनडे मैच की पारी खेली है। जबकि, 101 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं। कीरोन पोलार्ड के नाम 2706 वनडे रन और 55 विकेट है। वहीं, T20 इंटरनेशनल में किरोन पोलार्ड ने 1569 रन और 42 विकेट झटके हैं। पोलार्ड ने अपने दम पर वेस्टइंडीज टीम को कई बार मैच जीतने का गौरव हासिल किया है।

पोलार्ड को 2019 में मिली थी टी-20 और वनडे की कप्तानी

पोलार्ड को 2019 में वेस्टइंडीज की वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी मिली थी। 2021 के T20 वर्ल्ड कप में वह कैरीबियन टीम के कप्तान भी थे। हालांकि, वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकामयाब रही थी।

पोलार्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था अपना डेब्यू

पोलार्ड ने सन 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और 28 मई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 में अपना डेब्यू किया था। भारत के लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि फरवरी में भारत और वेस्टइंडीज के बीच अकेली गई वनडे ऑल T20 सीरीज उनके कैरियर की आखिरी सीरीज साबित हुई।

By Admin

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.

Discover more from अपना रण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from अपना रण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading