
टाटा आईपीएल 2022 के 15वें सीजन के डबल हेडर के दूसरे मैच में GT और DC के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में GT ने 14 रन DC को हरा दिया और इसी के साथ DC ने दूसरा मैच भी जीत लिया है।
गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 172 का टारगेट DC को दिया था।जिसमे आज शुभमन ने अपने 84 रन कि शानदार पारी खेली है। जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी टीम में केवल एक ऋषभ पंत ही ऐसे बैट्समैन थे जिन्होंने 40+ रन बनाए हों और उनके अलावा आज सभी बैट्समैन GT के सामने ढेर होते दिखे।
वहीं आज के मैच में ललित यादव के रन आउट को लेकर भी विवाद हुआ है और थर्ड अंपायर के आउट के फैसले के बाद भी पंत खुश नजर नहीं आए, ऐसे में हार का घड़ा किसपर जाता है यह बात पाना मुश्किल है।
वहीं गुजरात आज हर तरफ से A1 परफॉर्मेंस देते हुए मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया है। GT की तरफ से फर्ग्युसन से जहाँ चार ओवर में चार विकेट लिए वही शमी भी 2 विकेट लेने से पीछे नहीं रहे और लगातार DC पर प्रेशर बनाये रखा। ऐसे में लखनऊ ने जीत के बाद DC पर जीत GT की आईपीएल में दूसरी जीत है।
You must log in to post a comment.