
चार बार U-19 वर्ल्ड कप विजेता रही भारतीय टीम ने, 2022 में होने वाले ICC U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के दस्ते की घोषणा कर दिया है।
अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने आगामी ICC U19 WORLD CUP 2022 के लिए वेस्टइंडीज जाने वाले दस्ते की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज सहित कुल चार देश कर रहे हैं और यह इस टूर्नामेंट का 14वा संस्करण है जिसमें 16 टीम पार्टिसिपेट कर रही हैं।
यह वर्ल्ड कप, वेस्ट इंडीज और चार मेजबान देश एंटीगुआ, गुयाना, सेंट किट्स और त्रिनिदाद में खेला जाएगा। जिसमें फाइनल मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में 14 जनवरी से 5 फरवरी 2021 तक खेला जाएगा। जहाँ कुल 48 मैच होंगे ।
भारत U19 World cup के ग्रुप B में रखा गया है।
ICC U19 विश्व कप 2022 के लिए भारत की टीम
- यश ढुल (कैप्टन)
- हरनूर सिंह
- अंगक्रिश रघुवंशी
- एस के रशीद (वाईस-कैप्टन)
- निशांत सिंधू
- सिद्धार्थ यादव
- अनीश्वर गौतम
- दिनेश बाना (WK)
- आराध्या यादव (WK)
- राज अंगद बवा
- मानव परख
- कौशल तांबे
- आरएस हैंगरेकर
- वसु वत्स
- विक्की ओस्तवाल
- रविकुमार
- गर्व सांगवान।
स्टैंडबाय खिलाड़ी
- रिषित रेड्डी
- उदय सहरन
- अंश गोसाई
- अमृत राज उपाध्याय
- पीएम सिंह राठौर।
You must log in to post a comment.