तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक Mi-17V5 हेलीकॉप्टर बुधवार दोपहर को क्रैश हो गया है। इसमें सीडीएस(Chief of defence staff) बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थे।
अभी तक मिली सूचना के अनुसार इस हेलीकॉप्टर हादसे में कुल 14 लोग थे। चार लोगों की मौत और 3 लोगों को घायल बताया गया है जिन का इलाज चल रहा है। जहाँ शाम के लगभग 6 बजकर 18 मिनट पर उनका निधन हो गया।
हम आपको बता दें कि विपिन रावत को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनके निधन की खबर आयी है। घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दे दिया गया है।
हेलीकॉप्टर में कौन कौन सवार था?
- सीडीएस जनरल बिपिन रावत
- जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत
- ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर
- लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह
- ना. गुरसेवक सिंह
- ना. जितेंद्र सिंह
- लां. ना. बी साई तेजा
- हवलदार सतपाल
- विंग कमांडर पीएस चौहान
- एसक्यू एलडीआर के सिंह
- जूनियर वारंट ऑफिसर दास
- जूनियर वारंट ऑफिसर प्रदीप ए
- लांस नायक एस तेजा
You must log in to post a comment.