माँ आदिशक्ति का वाहन शेर कैसे बना?….पौराणिक कथा के अनुसार एक बार कैलाश पर्वत पर मां पार्वती और शिवजी साथ बैठे हुए थे और एक दूसरे का मजाक कर रहे थे। मजाक में ही शिवजी ने मां पार्वती को काली कह दिया। माँ पार्वती को बहुत बुरा लगा और वह कैलाश पर्वत छोड़ कर वन में चली गयी और घोर तपस्या में लीन गईं। इस बीच भूखा शेर माँ पार्वती को खाने की इच्छा से वहाँ पहुँचा, लेकिन वह नजदीक जाकर चुप चाप बैठ गया।

माता के प्रभाव के चलते वह शेर भी तपस्या कर रही माँ के साथ वहीं सालों चुप बैठा रहा। माँ ने जिद कर लिया था कि जब तक वह गोरी नहीं हो जाएंगी तब तक वह यहीं तपस्या करेंगी। तब शिवजी वहां प्रकट हुए और देवी को गोरा होने का वरदान देकर चले गए। फिर माता ने नदी में स्नान किया और बाद में देखा कि एक शेर वहाँ चुपचाप बैठा माता को ध्यान से देख रहा है।

babakashivishvanath1586

देवी पार्वती को जब यह पता चला कि यह शेर उनके साथ ही तपस्या में यहाँ सालों से बैठा रहा है तो माता ने, प्रसन्न होकर उसे वरदान स्वरूप अपना वाहन बना लिया। तब से माँ पार्वती का वाहन शेर हो गया।(माँ आदिशक्ति का वाहन शेर कैसे बना?.)

APNARAN MEDIUM PLATFORM

READ MORE

By Admin

One thought on “माँ आदिशक्ति का वाहन शेर कैसे बना?”

Comments are closed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.

Discover more from अपना रण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from अपना रण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading