बारिश के बाद मिट्टी से खुशबू क्यों आती है…. वैज्ञानिकों के अनुसार इसके पीछे मुख्यरूप से तीन कारण हैं।
बारिश के बाद मिट्टी से खुशबू क्यों आती है….
पहला कारण:- यह अजीब तरह की खुशबू पृथ्वी के वातावरण में मौजूद ओजोन गैस की वजह से आती है। जब भी बारिश होती है तब, वातावरण में मौजूद ओजोन गैस , बारिश के बूंदों के साथ मिल जाते हैं, जिसकी वजह से एक अलग तरह की स्मेल आती है।
दूसरा कारण यह भी है कि, धरती पर मौजूद मिट्टी(soil) में अलग-अलग तरह के बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो बारिश के साथ मिलकर अलग तरह का केमिकल छोड़ते हैं, जिसकी बदौलत खुश्बू आती है ।
तीसरा वैज्ञानिक कारण है, पेड़-पौधे का, लगातार तेल का स्त्रावित करना। जब भी बारिश होती है तब उस बारिश की बूंदे में, इन पेड़ पौधों के तेल वातावरण में तेजी से फैल जाते हैं। जिससे बारिश की बूंदे, पानी और मिट्टी अलग तरह से प्रोसेस करते हैं, जिनकी वजह से खुश्बू आती है(प्रदूषण न होने की स्थिति में)।
READ MORE
- Radio का इतिहास और विकास यात्रा
- फोटोग्राफी का सिद्धांत (Principles of Photography)
- Nalanda University: The Ancient Seat of Learning that Continues to Inspire
You must log in to post a comment.