वैसे तो महादेव सभी के प्रिय हैं परंतु फिर भी यह बताने का प्रयास करूंगा कि उन्हें कौन प्रिय है। देवियों में देवी पार्वती, देवताओं में विष्णु, ब्राम्हणों में शुक्राचार्य उनके पुत्र समान माने गए हैं, अपने सेवक गणों में नंदी, पशुओं में बैल, सर्प/नागों में वासुकि।
मौसमों में वर्षा(सावन का महीना प्रिय होने का कारण) और बसंत( फाल्गुन में शिवरात्रि के रूप में विवाह वर्षगांठ होती है), वृक्षों में बेल,पर्वतों में कैलाश पर्वत, चंद्रमा, भस्म।
पुष्पों में मदार, आक, धतूरे और कमल, नगरों में काशी(वाराणसी),तिथियों में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी।
You must log in to post a comment.