samachar ke strot

समाचार के स्त्रोत:-समाचार के मुख्यतः दो तरह के स्त्रोत होते हैं, पहला प्रत्यक्ष और दूसरा अप्रत्क्षय। प्रत्यक्ष स्त्रोत वे स्त्रोत हैं, जिसमें मीडिया के कर्मचारियों को सूचना सीधे प्राप्त हो जाती है, उदाहरण के लिए:- राजनेताओं के गतिविधियां, राजकीय विभाग से संबंधित कोई सूचना, सरकारी जनसंपर्क विभाग आदि।वहीं अप्रत्क्षय स्त्रोत वे स्त्रोत हैं, जिसमें सरकारी विभाग के कर्मचारी, अधिकारी द्वारा सूचना प्राप्त होता है या फिर पत्रकार के अपने विश्वसनीय सूचना पात्र द्वारा प्राप्त हुआ समाचार आदि इसके अंतर्गत ही आता है।

READ MORE

By Admin

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.