Why is Smoke Coming Out of the Mouth In Winter?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस पेज पर। आज हम बताने जा रहे हैं कि सर्दियों के मौसम में मुंह से धुआं क्यों निकलता है। तो दोस्तों हम सब ने देखा है कि सर्दियों के मौसम में हमारे मुंह (mouth) से भाप निकलती रहती है जितना तेज ठंड पड़ती हैं, उतनी ही तेज ये भाप निकलती है… आइए जानते हैं इसका कारण।

photo 2021 09 12 19 32 51

सर्दियाँ, अपने साथ ढेर सारी रोमांचक चीजें लेकर आती हैं जैसे कोहरे वाली सुबह ठिठुरती शामे और स्वादिष्ट भोजन |ऐसे ही एक और दिलचस्प घटना सर्दियों में होती हैं जो खासकर, बच्चों को बहुत रोमांचित करती है और वह घटना सर्दियों में मुंह से भाप निकलने की घटना है| जिसे देखकर अक्सर बच्चे मासूमियत भरा यह सवाल करते हैं कि ऐसा सिर्फ सर्दियों में ही क्यों होता है गर्मियो या किसी और मौसम में क्यों नहीं|हम सांस लेते वक्त ऑक्सीजन(Oxygen)को अंदर लेते हैं और कार्बन डाईऑक्साइड (Carbon dioxide) को बाहर की ओर छोड़ देते है| सांस लेने की क्रिया के दौरान शरीर कार्बनडाई ऑक्साइड और निरंतर पानी के जलवाप्स बनते रहते हैं यही पानी हमारे फेफडों द्वारा वाष्पीकरण होकर मुंह या नाक से बाहर होकर श्वसनतंत्र या पाचन प्रक्रिया के दौरान बनने हैं| ये मूत्रक्रीड़ा और पसीना के वाष्पीकरण द्वारा भी बाहर आता है |पर सर्दियों में शरीर से बाहर यानी वायुमंडल का तापमान बहुत कम होता है और हमारे शरीर के अंदर का तापमान अधिक होता है| ऐसे में श्वसन के बाहर निकलने की प्रक्रिया में कार्बनडाई ऑक्साइड और पानी की बूंदे भी हमारे मुंह से बाहर आने लगाती हैं और वायुमंडल का तापमान काम होने कारण संघनित होकर छोटी छोटी बूंदे में बादल जाता हैं,और हमें वाष्प के रूप में दिखाई देने लगता है… और यही कारण है कि हमें सर्दियों के मौसम में मुंह से धुआं जैसा निकलता दिखाई देता है।

By Admin

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.