दूसरे t20i मैच जो कि श्रीलंका और भारत के बीच आज खेला जाने वाला था वह कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया है। अब यह मैच कल यानी 28 जुलाई को खेला जाएगा।

हम आपको बता दें कि आज t20 इंटरनेशनल का दूसरा मैच खेला जाने वाला था पर आज सुबह हुए, Rt-pcr test में भारत के ऑल राउंडर कुणाल पंड्या को कोरोना से प्रभावित पाया गया जिसके चलते एक दिन के लिए मैच को स्थगित कर दिया गया है।

हम आपको ये भी बता दे कि Rt-pcr test पास करना हर खेलने वाले खिलाड़ी को पास करना जरूरी है और यह टेस्ट एक नियमित समय के अंतराल के साथ होता रहता है। यह एक प्रकार से खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया एक कड़ा कदम है जिसको पास करना और कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आना जरुरी है। आज के हुए Rt-pcr में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए लगी चिकित्सक टीम ने कहा है कि टीम के 8 मेंबर कुणाल के कांटेक्ट में आए हैं जिनकी जांच चल रही है।

अब पूरे टीम में किसी और को कोरोना के लक्षण की संभावना में सभी का Rt-pcr टेस्ट कराया जा रहा है। अगर सब कुछ सही राह तो कल के लिए मैच को शेड्यूल कर दिया गया है।

By Admin

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.