
Our focus is preventing accounts from sending harmful and unwanted messages : WHATSAPP
व्हाट्सएप ने भारत के नए आईटी रूल के तहत, 20 लाख भारतीयों के खाते को बंद कर दिया है। यह बैन 15 मई से 15 जून के बीच किया गया है।
व्हाट्सएप ने बताया कि इन भारतीय एकाउंट में 90 फीसद खाते इस कारण बंद किये गए क्योकि इन खातों पर स्वचालित और बल्क मैसेजिंग का अनाधिकृत प्रयोग किया गया था।
व्हाट्सएप ने ये भी बताया है कि उसे इस समय अंतराल के दौरान 375 शिकायतें एकाउंट सपोर्ट, बैन अपील , सेफ्टी मुद्दा और अन्य सपोर्ट से प्राप्त हुए।
अपने बैन के निर्णय को समझाते हुए व्हाट्सएप ने HINDU BUISNESS LINE को quote करते हुए कहा:
“We are particularly focused on prevention because we believe it much better to stop harmful activity from happening in the first place to detect it after harm has occurred.”
हिंदी में
"हम विशेष रूप से पहले स्थान पर होने वाले हानिकारक गतिविधियों के रोकथाम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि हम मानते हैं कि इसे पहले रोकना बेहतर है ताकि नुकसान होने के बाद इसका पता लगाया जा सके।"
You must log in to post a comment.