कोरोना वायरस के दूसरे लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता जा रहा है जिसके तहत अब सरकार भी लोगों पर कोविड के तहत लागू पाबंदियों को अनलॉक कर रही हैं। इसी के तर्ज पर आज दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने अनलॉक 7 की गाइडलाइन जारी कर दिया है।
किस पर है अभी पाबंदी
इस गाइडलाइंस में किसी भी प्रकार के ट्रेनिंग के लिए छूट नही दी गई है और ऐसे किसी ट्रेनिंग के लिए पहले DDMA से आज्ञा प्राप्त करना अनिवार्य होगा।इस गाइडलाइंस के अनुसार, दिल्ली पुलिस, आर्मी की ट्रेनिंग या किसी संस्थान की स्किल ट्रेनिंग, कर्मचारियों की ट्रेनिंग और स्कूल कॉलेज से जुड़ी ट्रेनिंग भी शामिल हैं।
इसी के साथ दिल्ली में अभी सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्विमिंग पूल, स्कूल, कॉलेज, स्पा और अम्यूजमेंट पार्क को खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है।
किससे पाबंदी हटा ली गयी है
अनलॉक-7 में स्कूल या एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन के ऑडिटोरियम और असेम्बली हॉल एजुकेशनल ट्रेनिंग और मीटिंग के लिए 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति है। और साथ ही इस गाइडलाइंस के तहत स्कूल-कॉलेज में अकादमिक कार्यक्रम किए जा सकते हैं पर सभी जगहों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।
You must log in to post a comment.