दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रेक्टर पैमाने पर 3.7 आंकी गई है। इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में बताया जा रहा है। यह भूकंप सोमवार देर रात 10:36 पर आया।
मौसम विज्ञाान केंद्र के अनुसार, भूकंप की आईएसटी 22:36:54 रही। इसका केंद्र 10 किलोमीटर उत्तर में था। अक्षांश: 28.70 था और इसके प्रभाव क्षेत्र की लंबाई 76.65 और गहराई 5 किलोमीटर मापी गई।
You must log in to post a comment.