images28429

जब आप कार लेने जाते हैं तो आप क्या देखते हैं, की उस कार का माइलेज कितना है और वह कार चलाने में कितना कम्फ़र्टेबल है, पर क्या आप उसे उस कार को सुरक्षा की दृष्टि से देखते हैं कि वह कितनी सुरक्षित है? ज्यादातर लोगों का जवाब शायद होगा नहीं, क्योकि उन्हें इसके बारे में शायद पता नहीं है या वो ये देखना नहीं चाहते। ऐसे में दुर्घटना होने पर जान – माल के खतरे का होना स्वाभाविक ही है । पर आप टेंशन न लें हम आप के लिए ऐसी पांच कारे लाए हैं जो आपके बजट के साथ बिल्कुल फिट बैठेगा और जो सुरक्षा मानकों पर भी आगे रहेगा।

भारत की पांच सबसे ज्यादा सुरक्षित कारें

MAHINDRA MARAZZO

1624102038405800 0

@carwale

Bharat की पांच सुरक्षित कारों में से पाचवे नंबर पर महिंद्रा मराज़ों कार है। जिसको सुरक्षा की दृष्टि से देखें तो 5 स्टार में से 4 स्टार मिला है। कार के ईंधन की क्षमता की बात करें तो 45 लीटर है जो कि डीज़ल पर चलती है और 300 एन एम का तर्क जनरेट करती है। इसमें आराम से 7 से 8 लोग बैठ सकते हैं। इस कार की mileage 17.33 किलोमीटर पर लीटर है और इसकी शुरुआती कीमत 12.03 लाख रुपये से 14.12 लाख रुपए के बीच है(शो रुम कीमत)।

MAHINDRA THOR

1624102034091839 1

अब बात करें तो भारत के सुरक्षित कारो में से जो चौथे नंबर पर आती है वह महिंद्रा थॉर है। इस कार को भी सुरक्षा की दृष्टि से 5 स्टार में से 4 स्टार मिले हैं। यह एक चार सीटर वाली कार है जिसके अंदर 1997 सीसी से 2184 सीसी तक का इंजन प्रयोग किया जा रहा है।इसमें पेट्रोल और डीज़ल दोनों की सुविधाएं उपलब्ध हैं। महिंद्रा थॉर की शुरुआती कीमत 12.12 लाख रुपये से शुरू होकर 14.17 लाख रुपये के बीच मे है(शो रूम कीमत)। इस कार की माइलेज पेट्रोल और डीज़ल के मैनुअल पर निर्भर करती है जो कि 15.2 किलोमीटर पर लीटर है और आटोमेटिक पर यह 9.16 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है।

TATA NEXON

1624102029866975 2

टाटा नेक्सन पांच स्टार के साथ तीसरे पायदान पर सुरक्षित कार के रूप में है, जिसकी शुरुआती प्राइस 7.2 लाख रुपए से शुरू है इसका माइलेज 16 से 22.4 किमी/लीटर है। इस कार के इंजन में 1199 सीसी से 1497 सीसी तक का इंजन प्रयोग किया जाता है। इस कार में पेट्रोल और डीज़ल दोनों प्रकार के फ्यूल पाइप की सुविधा है और इस कार में आराम से 5 लोग बैठ सकते हैं।

TATA ALTROZ

1624102025531035 3

Tata Altroz कार के स्टार की रेटिंग 5 है और इसी के साथ यह दूसरे पायदान पर सुरक्षित कार के रूप में है। इस कार में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं और इस कार की शुरुआती कीमत 5.8 लाख रुपये से 9.57 लाख रुपए के बीच है। इसके अंदर 1199 सीसी से 1497 सीसी तक का इंजन प्रयोग में लाया जाता है। Tata Altroz कार में देखे तो फ्यूल टाइप पेट्रोल और डीज़ल दोनों दिया गया है और इसके mileage की बात करें तो 19.05 से 25.11 किमी/लीटर के बीच है।

MAHINDRA XUV300

1624102018821322 4

Mahindra xuv300 5 star के साथ सुरक्षा की दृष्टि से पहले नंबर पर है। इस कार में आराम से 5 लोग बैठ सकते हैं और कार की mileage 17 से 20 किलोमीटर पर लीटर है। इस कार के अंदर 1197 सीसी से 1497 सीसी तक का इंजन प्रयोग किया जाता है। भारत में महिंद्रा xuv300 की प्राइस 7.95 लाख से शुरू होकर 13.09 लाख रुपये के बीच है।महिंद्रा xuv के कुल 16 वैरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं।

इन सब सूचनाओं के बावजूद भी एक बार आप अपने आप खुद परख ले कि सुरक्षा की दृष्टि से आपको कौन सी कार ज्यादा पसंद है और हमे कमेंट कर के बताए कि आपको हमारा ये सुझाव कैसा लगा। – धन्यवाद

अगर आप इसके बारे में और जानना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करिए:-

By Admin

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.