
लद्दाख (Ladakh) भारत का एक ऐसा प्रदेश है जो भारत के सुदूर उत्तर में हिमालय की घाटियों में बसा हुआ है । अपनी प्राकृतिक और बर्फीली वादियों के कारण यह पर्वतारोहियों और रोमांच प्रेमी व्यक्तियों के लिए एक बढिया जगह है । आइये आज हम आपको लद्दाख से जुड़े कुछ ऐसे रोमांचक तथ्य बतायेंगे जिससे आपको इस जगह पर यात्रा करने की इच्छा हो जायेगी ।
- लद्दाख का कुल क्षेत्रफल 97,776 वर्ग किलोमीटर है।
- लद्दाख में शिया ,मुस्लिम, बौद्ध और हिंदू धर्म के लोगों की जनसंख्या ज्यादा है।
- लद्दाख भारत का सबसे ऊंचाई पर बसा एक केंद्र शासित प्रदेश है जो सुरू और जंस्कार घाटी से मिलकर बना है।
- Laddakh(लद्दाख) में मौजूद बैली ब्रिज विश्व का सबसे ऊंचा ब्रिज है जिसकी ऊंचाई समुद्र तट से 5,602 मीटर है । इस पुल को सन 1982 में भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान से युद्ध के वक्त, बनाया था।
- लद्दाख की राजधानी ले से 30 किलोमीटर की दूरी पर, मैग्नेटिक हिल है जिसको चुंबकीय पहाड़ी भी कहा जाता है।
- जिन लोगों को विरल जानवर, जीव-जंतु देखने का शौक हो वे स्थानीय वन विभाग से पूछताछ के बाद अनुमति पत्र लेकर घने जंगलों में जानवरों को देखने जा सकते हैं।
- बहुत ही कम झोपड़ियों और चाय की दुकान वाला यह क्षेत्र पहाड़ों की ढलान पर स्थित है।
- लद्दाख भारत का एकमात्र ऐसा स्थान है जहां आपको दो कूबड़ वाले ऊंट देखने को मिल जाएंगे जो भारत में और कहीं नहीं मिलेंगे । यह मूलतः आस्ट्रेलिया में अधिक संख्या में हैं जबकि ये लद्दाख की नुरबा घाटी का मुख्य आकर्षक केंद्र हैं।
- लद्दाख की मुख्य नदी में जंस्कार नदी शामिल है, जो कि शर्दी के मौसम में पूरी तरह से बर्फ से जाम हो जाती है और इस वक्त लोग इस नदी के ऊपर से गुजरते हैं । इसी वजह से इस नदी को चादर ट्रेक भी कहा जाता है।
- लद्दाख में गर्मियों के मौसम में तापमान 3 से लेकर 35 डिग्री तक होता है, जबकि सर्दियों के मौसम में यहां का तापमान -20 से भी ज्यादा हो जाता है।
- दुनिया भर में पाए जाने वाले 7000 हिम तेंदुए में से 200 हिम तेंदुए लद्दाख में रहते हैं।
- लद्दाख का मुख्य खेल आइस हॉकी है जो सर्दियों के मौसम में खेला जाता है।
- लद्दाख के ज्यादातर क्षेत्र में भूकंप आया करते हैं और इन्हीं भूकंप की वजह से यहां बड़ी-बड़ी पर्वतों की श्रृंखलाएं बनी है जिनकी ऊंचाई 5000 मीटर से 7000 मीटर तक है।
- लद्दाख (Ladakh) कश्मीर प्रदेश का सबसे अधिक उंचाई वाला इलाका है जो 3000 मीटर उंचाई पर फैला हुआ है।
- लद्दाख की पंगोग झील विश्व में सबसे अधिक उंचाई पर स्थित खारे पानी की झील है । यह 4350 मीटर की उंचाई पर स्थित है । सर्दियों में ये झील खारा पानी होने के बावजूद जम जाती है । आपने इस झील के दृश्य आमिर खान की मशहूर फिल्म 3 इडियट्स के आखिर में देखे होंगे ।
- अधिक उंचाई पर होने के कारण हिमालय के रेन शैडो मानसून को लद्दाख में आने से रोकते है और मुश्किल से बारिश हो पाती है इसलिए इसे बर्फीला रेगिस्तान कहते है जहा पानी का मुख्य स्त्रोत बर्फबारी से जमा किया हुआ जल है ।
- लद्दाख जाने के दो मुख्य मार्ग है जिसमे एक श्रीनगर मार्ग जो पारम्परिक मार्ग है और वर्षो से लद्दाख जाने का यही मार्ग रहा है । दूसरा मनाली-लेह राजमार्ग है जो ऊँचाई पर बना एक नया मार्ग है । इस मार्ग पर केवल मई से सितम्बर के बीच जाया जा सकता है बाकि समय में ये मार्ग बर्फ से ढका रहता है लेकिन इस मार्ग से कम समय में लद्दाख पहुचा जा सकता है।
- लद्दाख में एकमात्र एयरपोर्ट लेह में स्तिथ है जहा से दिल्ली के लिए प्रतिदिन एक उडान और श्रीनगर-जम्मू के लिए साप्ताहिक उडान भरी जाती है।
- लद्दाख की आय का मुख्य स्त्रोत पर्यटन है क्योंकि यहा हर साल लगभग 1 लाख पर्यटक घुमने आते है । इन्ही पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए यहा के निवासी अपना व्यापार करते है ।
You must log in to post a comment.