images282294206690371805235496.
  • पश्चिम बंगाल की स्थापना 1 नवंबर 1956 को हुई।
  • पश्चिम बंगाल का कुल क्षेत्रफल 88,752 वर्ग किलोमीटर है।
  • पश्चिम बंगाल की भाषा बंगाली है।
  • पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता है।
  • पश्चिम बंगाल की साक्षरता दर 77.08% है।
  • पश्चिम बंगाल कुल 19 जिलों से मिलकर बना है।
  • वर्ष 1947 के बाद देसी रियासतों के विलय का कार्य प्रारंभ हुआ। नवंबर 1956 में पश्चिम बंगाल वर्तमान अस्तित्व में आया।
  • त्यौहार -दुर्गा पूजा, काली पूजा या दिवाली। वसन्त पंचमी, लक्ष्मी पूजा, होली, शिवरात्रि, जन्माष्टमी ‘ ईद-उल-फितर, ईद-उल-जुहा इत्यादि ।
  • लोक नृत्य -छाऊ (नकाबपोश नृत्य), बिट्रा (भगवान के लिए)। रवा महिलाओं द्वारा) जात्रा गाम्भीरा (भक्ति नृत्य) त्सु नृत्य (वीरभूम जिले में लाठी नृत्य) ।पर्यटन स्थल -कोलकाता में विक्टोरिया मैमोरियल, भारतीय संग्रहालय, चिड़ियाघर, जैन मन्दिर, कालीघाट मन्दिर वेलवेडेर हाउस, राजभवन, मार्बल पैलेस, ईडन गार्डन, डलहौजी स्कवायर मेट्रो रेलवे इत्यादि । वीरभूम में शान्ति निकेतन है, 24 परगना जिले में सुन्दरवन स्थित है, जो विश्व के डेल्टाई वनों मे सबसे बडा है । सागर द्वीप (24 परगना), कमरापुकार (हुगली ), जलदापारा ( जलपाईगुडी) ।
  • रेलवे:- हावड़ा, आसनसोल, सियालदाह, बन्देल, बर्दमान, खड़गपुर तथा न्यू जलपाईगुड़ी प्रमुख रेलवे जंक्शन हैं।
  • पश्चिम बंगाल के पूर्व में बांग्लादेश, पश्चिमी में नेपाल, उत्तर-पूर्व में भूटान, उत्तर में सिक्किम, पश्चिम में बिहार , झारखंड दक्षिण में, दक्षिण-पश्चिम में उड़ीसा तथा पश्चिमी में बंगाल की खाड़ी है।
  • प्रमुख नदियां:- गंगा, तिस्ता, महानदी, तोरसा, दामोदर, अजय, कंगासबली है।

By Admin

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.