1571999040 kerala26075072869382775
Kerala
  • 1991 में, केरल भारत का पहला पूर्ण शिक्षित राज्य बना । केरल का जीवनदर, साक्षरता दर और पुरुष प्रति महिला दर यानी कि लिंगानुपात भारत में सबसे अधिक है।
  • 1956 अधिनियम के तहत त्रावणकोर कोच्चि और मालवार को मिलाकर केरल राज्य का गठन 1 नवंबर 1956 को हुआ था।
  • केरल के मुख्य शास्त्रीय नृत्य कथकली,मोहिनीअट्टम, थेयरम और ठुलाल है और केरल का मुख्य त्योहार ओणम, वशु क्रिसमस और अलुवा शिवरात्रि है।
  • चाय ,कॉफी, रबड़ ,काजू ,नारियल ,सुपारी ,केला , चावल , अदरक ,काली मिर्च , गन्ना आदि के साथ ही यहां तरह-तरह की सब्जियां पैदा होती हैं।
  • विश्व में सबसे पहले सागवान के वृक्षों का बागान केरल में अंग्रेजों द्वारा शुरू किया गया था , विश्व का एकमात्र सागवान संग्रहालय (Teak museum) भी यहीं पर मौजूद है विश्व का सबसे बड़ा और लंबा सागवान वृक्ष भी केरल में ही है।

By Admin

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.