इजराइल दुनिया का नौवा ऐसा देश है जिसके पास खुद की सेटेलाइट सिस्टम है। इजराइल अपनी सेटेलाइट सिस्टम को किसी के साथ साझा नहीं करता है।
इजराइल का क्षेत्रफल इतना है तीन इजराइल मिलकर भी भी राजस्थान जितना नहीं हो सकता है। वहीं इसकी जनसंख्या अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की जनसंख्या से भी आधी है। इजराइल की जनसंख्या लगभग 90 लाख है।
इजराइल दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है,जो पूर्ण रूप से समूचा एंटी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम से पूर्ण है,यानी इजराइल की ओर आने वाली हर मिसाइल रास्ते में ही टूट कर गिर जाएगी ।
इजराइल के जन्म से ही 7 मुस्लिम देश दुश्मन बन गए थे ।और इसको खत्म करना चाहते थे और इसी उद्देश्य से 7 देशों ने एक साथ इजराइल पर हमला कर दिया। फिर भी इस लड़ाई में इजराइल ही जीता था ,और केवल 6 दिनों में ही उनको Israel ने धूल चटा दिया था।
इजराइल दुनिया का सबसे छोटा देश है फिर भी इसकी वायु सेना की गिनती दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में से की जाती है। इतना ही नहीं दुनिया में इजराइल ही एक ऐसा देश है जिसकी वायुसेना सबसे तेज फैसला लेती है।
दुनिया में सबसे ज्यादा सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करने वाला देश इजराइल है, यहां 10 में से 9 घरों में सोलर एनर्जी का इस्तेमाल किया जाता है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पूरे इजराइल में सिर्फ लगभग 40 ही बुक स्टोर है क्योंकि वहां की सरकार प्रत्येक नागरिक को मुफ्त किताबें देती है।
You must log in to post a comment.