फारसी में ईरान शब्द का अर्थ है “आर्यों की भूमि”। ईरान देश का आधिकारिक नाम, ईरान इस्लामी गणराज्य है । यह 1982 में एक इस्लामी गणराज्य बन गया है।
ईरान की राजधानी और देश का सबसे बड़ा शहर तेहरान,दुनिया में सबसे खराब वायु प्रदूषण वाला शहर है। यहां अनुमानित 27 लोग दिनभर में वायु प्रदूषण से संबंधित बीमारी के कारण मौत के शिकार हो जाते हैं।
ईरान में केवल एक नदी है जिसका नाम करुण नदी है।
ईरान देश ने दुनिया में सबसे अधिक शहरी विकास दर का अनुभव किया है । जो 1950 से 2002 के बीच 27 प्रतिशत तक बड़े चुका है और यह 2030 तक शहरी आबादी का 80% हो जाएगा।
ईरान देश दुनिया में कोबयर पिस्ता और केसर का सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है।
ईरान दुनिया का 18 वॉ सबसे बड़ा देश है और इसका क्षेत्रफल 16,48,195 वर्ग किलोमीटर है, यह है अलास्का से थोड़ा छोटा है।
You must log in to post a comment.