images282298409406551987699365.
आइए भारत के बारे में जानते हैं
  • भारत ने अपने इतिहास में किसी भी देश पर पहले हमला नहीं किया जबकि यह हथियारों का सबसे बड़ा आयातक देश है।
  • भारत अकेला ऐसा देश है जहां किसी भी चीज पर उसका M.R.P(MAXIMUM RETAILER PRICE) लिखा जाता है।
  • दुनिया का सबसे ऊंचा पुल THE BAILY BRIDGE भारत के लद्दाख में स्थित है इसे 1982 में Dras और Suru नदी पर भारतीय सेना द्वारा बनाया गया था।
  • भारत में प्रति आदमी के हिसाब से, सबसे कम मीट की खपत भारत में है।
  • तमिलनाडु के तंजोर में स्थित ब्रम्हदेश्वर मंदिर, दुनिया का पहला ऐसा मंदिर है जो पूरी तरह से ग्रेनाइट से बना हुआ है।
  • 1896 तक केवल भारत ही हीरे का एकमात्र स्त्रोत था और वर्तमान में भी दुनिया में बिकने वाले हर 12 में से 10 हीरे भारत में काटे और पॉलिश किए जाते हैं।
  • दुनिया की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी भारत के गुजरात के जामनगर में है, यह रिफाइनरी हर रोज 12 लाख बैरल तेल को रिफाइन करती है।
  • स्विट्जरलैंड में मनाया जाने वाला “विज्ञान दिवस” भारत की मिसाइल मैन “एपीजे अब्दुल कलाम” को समर्पित है।
  • झंडे को नीचे से ऊपर ले जाकर फहराने की इस प्रक्रिया को ध्वजारोहण(Flag Hoisting) कहते हैं। इसलिए 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया जाता है, ऐसा इसलिए कि 15 अगस्त को देश को आजादी मिली थी और इसी दिन ब्रिटिश झंडे को उतारकर भारतीय ध्वज को ऊपर चढ़ाया गया था और फहराया गया था।
  • 26 जनवरी को हमारा संविधान लागू हुआ था । इसलिए उस दिन पहले से ऊपर लगे झंडे को केवल फहराया( Flag Unfurling) जाता है।

By Admin

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.

Discover more from अपना रण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from अपना रण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading