Twitter पर memes की लहर

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और निर्णायक मैच के दूसरे दिन भारत ने 89 रन की बढ़त हासिल कर ली है।इस बढ़त के मुख्य हकदार ऋषभ पंत और वाशिंगटन सूंदर रहे हैं।

ऋषभ पंत ने अपने करियर का तीसरा टेस्ट शतक ठोक दिया है और वे 101 रन 118 बालों में बनाकर आउट हो गए वहीं सूंदर (117 बालों में 60 रन), अक्षर पटेल (11 रन 34 बाल) के साथ कल मैच की शुरुआत करेंगे।
भारतीय टीम ने कल के स्कोर से आगे खेलते हुए खेल खत्म होने तक 297/7 रन बना लिए हैं। इससे पहले इंग्लैंड पहले ही दिन 205 रन पर all आउट हो चुकी है।हम बता दें आपको की भारत इस श्रृंखला में 2-1 से आगे है।
चौथे टेस्ट मेच का दूसरा दिन खत्म होते होते ट्विटर पर memes की बौछार किस तरह हुई. आइये देखते हैं:
VIRENDRA SEHWAG
You must log in to post a comment.