Twitter पर memes की लहर

signal 2021 03 05 184649 001
PIC COURTESY :- @BCCI

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और निर्णायक मैच के दूसरे दिन भारत ने 89 रन की बढ़त हासिल कर ली है।इस बढ़त के मुख्य हकदार ऋषभ पंत और वाशिंगटन सूंदर रहे हैं।

signal 2021 03 05 184649 002
RISHAB PANT PIC COURTESY:- @HOTSTAR

ऋषभ पंत ने अपने करियर का तीसरा टेस्ट शतक ठोक दिया है और वे 101 रन 118 बालों में बनाकर आउट हो गए वहीं सूंदर (117 बालों में 60 रन), अक्षर पटेल (11 रन 34 बाल) के साथ कल मैच की शुरुआत करेंगे।

भारतीय टीम ने कल के स्कोर से आगे खेलते हुए खेल खत्म होने तक 297/7 रन बना लिए हैं। इससे पहले इंग्लैंड पहले ही दिन 205 रन पर all आउट हो चुकी है।हम बता दें आपको की भारत इस श्रृंखला में 2-1 से आगे है।

चौथे टेस्ट मेच का दूसरा दिन खत्म होते होते ट्विटर पर memes की बौछार किस तरह हुई. आइये देखते हैं:

WASIM JAFFER

VIRENDRA SEHWAG

MANOJ TIWARY

By Admin

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.