
ये हैं पैरेंट्स की 5 ख्वाहिशे जो वह अपने बच्चों से चाहते हैं
1. जब हम बूढ़े हो जाए तो हमें तुम, समझने की कोशिश करना और सब्र रखना की हम तुम्हारे लिए क्या हैं।
2. जब हम कोई बात भूल जाए तो हम पर गुस्सा मत करना और उस समय तुम अपने बचपन को याद करना कि, कैसे तुम छोटी छोटी-छोटी बातों को भूल जाते थे।
3. जब हम बीमार हो जाए तो , वो दिन याद करके हम पर अपने पैसे खर्च करना जब हम तुम्हारी ख्वाहिशे पूरी करने के लिए अपनी ख्वाहिशों का बलिदान कर दिया करते थे।
4. जब हम बूढ़े होकर चल ना पाएं तो हमारा सहारा बनना और अपना पहला कदम रखते हुए कितना डरे थे तुम उसे याद करना ।
5. जब हमारी आँखों में आंसू देखना तो वो दिन याद करना जब तुम रोते थे और हम तुम्हे अपने सीने से लगाकर तुम्हे पुचकारते थे और तुम्हे दुलारते थे।
ये जिंदगी आज जो हम जी रहे हैं वह हमारे माँ-बाप की ही देन है और उन्हें हमारे जीवन की सफल बनाने के लिए जो भी प्रयास किए हैं उसका कर्ज तो हम नहीं चुका सकते, इसलिए हमसे जो कुछ भी हो सके, जितना हो सके, अपने Parents की सेवा करते रहें ताकि उनको अपने सन्तान पर गर्व महसूस हो सके।
You must log in to post a comment.