
एक इंटरव्यू में NEWS ANCHOR ने बिल गेट्स से सवाल किया कि उनकी सफलता के पीछे राज क्या है. उन्होने इसका उत्तर कुछ ऐसा दिया…
बिल गेट्स ने ANCHOR को क्या दिया जवाब
इस प्रश्न के जवाब में बिल गेट्स ने कोई उत्तर नहीं दिया, इसकी जगह उन्होंने खाली चेक signature कर के एंकर को दे दिया और उसमें अपने जरूरत की रकम भरने को कहा।
न्यूज़ एंकर को लगा कि शायद बिल गेट्स ने सवाल सही से नही समझा है इसलिए एंकर ने अलग तरीके से सवाल पूछा।
Bill Gates ने फिर से चेक , एंकर के हाथ मे दिया और एंकर ने फिर वह चेक लेने से मना कर दिया, अंत में BILL GATES ने उस चेक को फाड़ते हुए उस anchor से एक बात कही।
Bill गेट्स ने चेक फाड़ते हुए एंकर से क्या कहा
BILL GATES ने कहा कि ” मै अवसरों को छोड़ता नहीं, जानता हूँ जैसा आपने अभी किया है , आप चाहती तो एक पल में दुनिया की सबसे अमीर anchor बन सकती थी“।
सीख; जिंदगी में अगर कभी कोई अवसर मिले तो उसका भरपूर लाभ उठाएं, अन्यथा बाद में पछतावा करना पड़ सकता है।
You must log in to post a comment.