images284292746493920661075561.
एबी डे विलर्स अपने परिवार के साथ

AB DE VILLERS का पूरा नाम अब्राहम बेंजामिन डे विलर्स है। इनका जन्म साउथ अफ्रीका के वार्मबाद के ट्रांसवाल प्रांत में हुआ। इन्हें क्रिकेट के क्षेत्र में mr.360 और सुपरमैन ऑफ क्रिकेट के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने 2018 में अंतरराष्ट्रीय मैच से सन्यास ले लिया पर अभी वे इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथ और पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंडर्स टीम के साथ क्रिकेट में बने हुए हैं।

images283296262098500275660821.
images2010483594339513196

AB DE VILLIERS ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में 16 गेंदों में 50 रन, 31 गेंदों में 100 रन और 64 गेंदों में 150 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। वहीं एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पारी में 100 से ज्यादा मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 338.63 रहा है, जो कि खुद में एक रिकॉर्ड है।

AB DE VILLIERS ने विश्व कप में औसतन 63.52 के गति से रन बनाए हैं, जो कि विश्व कप में 1000+ रन बनाने वाले बल्लेबाजों की तुलना में सबसे अधिक है।

ab de villiers 7321223387227371052

ये एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 5,000+ रन, 50+ रन, और 100 के स्ट्राइक रेट की तिकड़ी को अपने नाम किया है।

AB DE VILLIERS ने अपने पूरे क्रिकेट कैरियर में 8,765 टेस्ट रन, 9577 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रन और 1672 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं। इनका नाम अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में लिया जाता है।

By Admin

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.