
रनों के लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ यह भारत की सबसे बड़ी जीत।
चेन्नई के चेपक ग्राउंड पर दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से पछाड़ते हुए श्रृंखला को एक-एक से बराबर कर दिया है। रनों के लिहाज से टीम इंडिया की इंग्लैंड पर यह सबसे बड़ी जीत है।
482 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 54.2 ओवर में 164 रन बनाकर ढेर हो गई। इस जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे हैं। बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाने के बाद गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट उन्होंने झटके वहीं अक्षर पटेल ने भी पांच बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया।
यह चार मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला था। इस मुकाबले में भारत खेल के हर मोर्चे पर इंग्लैंड पर भारी रहा।
मेहमान टीम इंग्लैंड को चौथे दिन पहला झटका डैनियल लॉरेंस के रूप में लगा, जो 26 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर रिषभ पंत के हाथों स्टंप को आउट दे बैठे। इस तरह इंग्लैंड को चौथा झटका लगा।
आर अश्विन ने दसवीं बार टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स को फंसाया है। स्टोक्स 8 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर कोहली के हाथों कैच आउट हुए, इस तरह इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई.
छठी सफलता भारत को अक्षर पटेल ने दिलाई। उन्होंने ओली पोप को 12 रन के निजी स्कोर पर इशांत शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। कुलदीप यादव को मैच की पहली सफलता बेन फोक्स के रूप में मिली, इससे पहले ओवर में सिराज ने रूट का कैच छोड़ा दिया था। फोक्स 2 रन बनाकर पवेलियन चले गए,उनका कैच अक्षर पटेल ने पकड़ा ।
8वीं सफलता अक्षर पटेल ने भारत को दिलाई, उन्होंने जो रूट को 33 रन के स्कोर पर रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। अपने अगले ओवर में पटेल ने ओली स्टोन को lbw आउट कर इंग्लैंड को 9वां झटका दिया, जिससे, देश के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में पांच विकेट हासिल करने वाले वे 9वें खिलाड़ी बन गए ।दसवें विकेट के तौर पर कुलदीप यादव ने मोइन अली को आउट किया और भारत ने यह मैच अपने नाम कर लिया और श्रृंखला अपने नाम 1-1 से बराबर कर लिया है ।
You must log in to post a comment.