7j3ptkq kohli ashwin

चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। विराट कोहली के अर्धशतक के बाद रविचंद्रन अश्विन के पांचवें टेस्ट शतक के बूते भारत ने इंग्लैंड के सामने 482 रन का विशाल लक्ष्य रखा है।

मेहमानों के पास यह मैच जीतने के लिए दो दिन से ज्यादा का वक्त है। इससे पहले कोहली-अश्विन ने मुश्किल पिच पर दमदार साझेदारी से इंग्लैंड को पूरी तरह मैच से दूर कर दिया। सातवें विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 96 रन जोड़े ।

thumb 49737 500 300 0 0 crop1854679536400838252

तीसरे दिन खराब शुरुआत से ऐसा नहीं लग रहा था कि भारत ज्यादा देर तक टिक पायेगा, क्योंकि इसने आज 5 अपने बहुमूल्य विकेट जल्दी खो दिए थे, पर विराट कोहली और अश्विन ने इसको झूठा साबित कर भारत को एक मजबूत अंक प्रदान किया। जिसको विपक्षी टीम  आसानी से प्राप्त नहीं कर सकती।

By Admin

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.