images28329
वसीम जाफ़र

वसीम जाफर के मंगलवार को उत्तराखंड की टीम कोच पद से इस्तीफा देते ही, मानो पूरे मामले पर विवादों के बादल छटने का नाम ही नहीं ले रहा है।

वसीम खान ने अपने इस्तीफे में जिस तरीके से CAU और सचिव महिम वर्मा के बारे में लिखा है उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके और क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के बीच क्या चल रहा है।

आपको बता दे कि वसीम जाफर के इस्तीफा देते ही बोर्ड ने उनपर फील्ड में मौलवियों को बुलाने समेत कई आरोप लगाए हैं। जिसको वसीम जाफर ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए सिरे से खारिज किया है।

सीएयू ने वसीम जाफर पर भेदभाव और बायो बबल में ट्रेनिंग के दौरान मौलवियों को बुलाने का आरोप लगाया था।

वसीम जाफर के क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद उन्हें उत्तराखंड के टीम का कोच बनाया गया था।

इन विवादों में वसीम जाफर का साथ अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी दिया । जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले, क्रिकेटर मनोज तिवारी, और इरफ़ान पठान शामिल हैं।

By Admin

One thought on “पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर के इस्तीफे पर ये कैसा बवाल!”

Comments are closed.

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.