हेलो दोस्तों,, कैसे हैं आप लोग, मै अभिनव तिवारी और स्वागत है आपका हमारे youtube channel review tv पर, जहाँ पर आज हम आपके लिए लाए हैं disney +hotstar vip पर आई फ़िल्म,,,सड़क 2 का review, जिसे देखने के लिए देने होंगे आपको, अपने लगभग 2 घंटे और 14 मिनट और जिसका निर्देशन किया है महेश भट्ट ने।
दोस्तों फ़िल्म की बात करें तो फ़िल्म की शुरुआत संजय दत्त यानी रवी वर्मा के गोदान से होती है जो अपनी हत्या कर लेना चाहता है पर यहीं एंट्री होती है alia भट्ट यानी आर्या की जो 3 महीने पहले ही यहाँ से टैक्सी बुक कर रखी है कैलाश जाने के लिए…जब ये संजय से मिलती है तो उसे अपने बेटी की याद आजाती है…पर वह अब कहीं नहीं जाना चाहता पर अपनी प्रेमिका के अंतिम आदेश को पूरा करने के लिए निकल जाता है वह कैलाश के लिए जहाँ उसे आदित्य रॉय कपूर यानी विशाल मिलता है…
जहाँ से ये अपनी जर्नी शुरू करते हैं… पर रास्ते मे पता चलता है कि ये विशाल नहीं मुन्ना है जो कि किसी तांत्रिक ढोंगी बाबा के कहने पर आर्या को मारने आया है… अब आगे क्या होगा…
मुन्ना, आर्या को क्यो मारना चाहता है?
क्या रवि आर्या को बचा पायेगा?
ये कौन है जो आर्या को रास्ते से हटाना चाहता है?
आर्या का वध कोई अपना करेगा…पर क्यों?
दोस्तो इन जैसे प्रश्नों के उत्तर के लिए देखना पड़ेगा disney+हॉटस्टार vip पर सड़क 2 फ़िल्म…
दोस्तों इस फ़िल्म के प्लस पॉइंट की बात करें तो पहला पॉइंट ये है कि मुख्य किरदारों के साथ साथ सहायक किरदार के रूप में गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस और जिशु सेन गुप्ता ने अपनी अपनी भूमिका निभाई है,,, दूसरा पॉइंट कहानी को अच्छे से एक कड़ी से दूसरे कड़ी को जोड़ा गया है… लेकिन दोस्तों माइनस पॉइंट की बात करें तो पहला तो आलिया भट्ट ने कही कही ओवरएक्टिंग करते हुए लग रहीं हैं और दूसरे पॉइंट की बात करें तो आपको हो सके तो, कहीं कहीं फ़िल्म को skip कर के फ़िल्म को देखना पड़े….पर ओवरआल फ़िल्म पैसा वसूल है….
दोस्तों इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैने इस फ़िल्म को पांच में से ढाई स्टार दिए है…पर आप इस फ़िल्म और हमारे review को कितना star देते हैं हमें कमेंट कर के बता सकते हैं…. और दोस्तों अगर आप हमारे चैनल पर नए हो और आपको हमारा ये review अच्छा लगा तो आप हमारे चैनल को लाइक subscribe के साथ साथ शेयर भी कर सकते हैं…. तो दोस्तों मिलते हैं आपसे अगले वीडियो में तब तक धन्यवाद… जय हिंद………….
You must log in to post a comment.